नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में है। इस समय सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में ब्रिस्बेन में दोनों टीमों की नजर लीड हासिल करने पर होगी। इस मैच से पहले ही टीम इंडिया यह साफ कर चुकी है कि वह अपने प्रैक्टिस सेशन में फैंस के लिए न खोलने का फैसला किया। हालांकि मेजबान टीम ने ठीक इसके उलट काम किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सोमवार को ऐलान किया कि फैंस ब्रिस्बेन में अभ्यास सेशन देख सकते हैं। ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुरुवार को हम फैंस का स्वागत करेंगे। आप आकर ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम को देख सकते हैं जो कि तीसरे टेस्ट की तैयारी कर रही होगी।’ उन्होंने दर्शकों के लिए फ्री एंट्री रखी है।
भारतीय सेशन के दौरान किए गए थे कमेंट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एडिलेड टेस्ट अभ्यास के दौरान फैंस भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन देखने आए थे। कुछ दर्शकों की ‘अभद्र’ टिप्पणियों से खिलाड़ियों को परेशानी हुई। ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र को देखने के लिए जहां सीमित संख्या में दर्शक पहुंचे थे, वहीं हजारों लोग भारतीय टीम को देखने के लिए एकत्र हुए।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ यह पूरी तरह से अराजकता थी। ऑस्ट्रेलियाई प्रशिक्षण सत्र के दौरान 70 से ज्यादा लोग नहीं आए थे, लेकिन भारत के सत्र के दौरान लगभग 3000 लोग मौजूद थे। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे प्रशंसक आएंगे।’’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सिडनी में (पांचवें टेस्ट से पहले) एक और प्रशंसक दिवस था, जिसे रद्द कर दिया गया है, क्योंकि खिलाड़ी यहां की गई असभ्य और असंवेदनशील टिप्पणियों से बहुत आहत थे।’’