9.1 C
New Delhi
Wednesday, January 8, 2025

IND vs AUS: टेस्ट प्रारूप में भारत का अगला कप्तान कौन हो सकता है, हिटमैन रोहित शर्मा ने दिया ऐसा जवाब

नई दिल्ली: सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में फूट, टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के अलावा अन्य कई मामलों पर भी खुलकर बात की। रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि उन्होंन खराब फॉर्म की वजह से सिडनी टेस्ट में खेलने का फैसला नहीं किया था और उनका फिलहाल टेस्ट से रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी सब ठीक है।

कौन हो सकता है भारत का अगला टेस्ट कप्तान

स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ रोहित शर्मा की लंबी बातचीत हुई थी और इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो आपकी नजर में टेस्ट प्रारूप में भारत का अगला कप्तान कौन हो सकता है। इसका जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अभी भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इसके दावेदार हैं, लेकिन पहले उन्हें मेहनत करने दीजिए, पकने दीजिए और फिर उन्हें ये जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।

टीम में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं

रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम का कप्तान बनना बड़े ऑनर की बात है और इसमें काफी दवाब भी है। भारत का कप्तान बनने के बाद आपके दोनों कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है और इसे सहन करना भी आसान नहीं है। टेस्ट में अगला कप्तान कौन बनेगा ये कहना काफी जल्दबाजी होगी, लेकिन हमारे टीम के सभी खिलाड़ी स्टील के बने हैं और हम उन्हें इस तरह से तैयार भी कर रहे हैं। फिलहाल सबको मेहनत करने दीजिए और फिर देखते हैं कौन अगला कप्तान होगा, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि टीम में काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।

सिडनी टेस्ट से ठीक पहले किया बाहर होने का फैसला

रोहित शर्मा ने इस बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि बाहर क्या होता है इससे टीम के खिलाड़ियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें पता है कि इस तरह की चीजें चलती रहती है और इस पर ध्यान नहीं देने में ही भलाई है। हिटमैन ने कहा कि बाहर बैठे लोग ये डिसाइड नहीं कर सकते हैं कोई कब संन्यास लेगा। मैंने देखा कि मेरा बल्ला नहीं चल रहा है और मैं कुछ नहीं कर पा रहा इस वजह से मैंने बैठने का फैसला किया। मैंने सिडनी टेस्ट मैच से ठीक पहले ये फैसला किया क्योंकि चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद हमारे पास सिर्फ 2 दिन का समय था और उन दो दिनों में मैंने किसी से इस विषय पर बात नहीं की थी। मैच से बाहर होने का फैसला मेरे लिए टफ था, लेकिन इसके लिए मुझे सबके बताना भी था और मैंने मैच से ठीक पहले ही ऐसा किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles