नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। दो सेशन का खेल हो चुका है। भारतीय टीम ने फिलहाल जीत से 228 रन दूर है। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने आखिरी दिन के दूसरे सेशन में समझदारी के साथ बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को एक भी विकेट लेने का मौका नहीं दिया। भारत ने टी तक तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 63 और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। जायसवाल और पंत ने दूसरे सेशन में जब बल्लेबाजी करना शुरू किया तो टीम का स्कोर 33 रन पर तीन विकेट था। यहां से दोनों ने 27.5 ओवर बल्लेबाजी की और कुल स्कोर में 79 रन जोड़े।
ऋषभ पंत ने खेला जोख्म भरा शॉट
लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था। वह जीत से केवल सात विकेट दूर थे। हालांकि जायसवाल और ऋषभ पंत ने उन्हें जमकर थकाया। पंत ने अपने स्वभाव के उलट बहुत संभलकर और सधी हुई बल्लेबाजी की। उन्होंने कोई जोखिम भरा शॉट नहीं खेला। जायसवाल ने जरूर नेथन लियोन के खिलाफ कुछ जोखिम भरे शॉट्स खेलने की कोशिश की हालांकि वह बच गए। भारत को अब 38 ओवर में 228 रन बनाने हैं। भारतीय टीम के हाथ में अब भी सात विकेट हैं और वह जीत के लिए जा सकती हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी आखिरी सेशन में जीत के लिए जाने की कोशिश करेगी। मैच इस समय रोमांचक मोड़ पर है और किसी भी ओर जा सकता है।
टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
इससे पहले भारत की पारी जब शुरू हुई तो रोहित ने 40 गेंद में नौ रन बनाये और टेस्ट मैचों में दसवीं बार आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए। कोहली ( 29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे।वहीं केएल राहुल को खाता भी नहीं खोल पाये।