नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे है और इस सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में शुक्रवार से खेला जाना है। अब भारत के पास इस टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराने का बेहतरीन मौका है, लेकिन इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को सिडनी जीतना होगा। इस टेस्ट सीरीज में अब तक भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की है।
हालांकि कुछ पारियों में वो भी रन बनाने में सफल नहीं रहे थे, लेकिन चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और उम्मीद रहेगी कि वो सिडनी में भी अच्छी बल्लेबाजी करें। यशस्वी जायसवाल अब तक इस टेस्ट सीरीज में अब तक 359 रन बना चुके हैं और वो एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं जिसके लिए उन्हें 124 रन की जरूरत है।
यशस्वी जायसवाल के पास नंबर 1 बनने के बेहतरीन मौका
सिडनी टेस्ट मैच में अगर यशस्वी जायसवाल ने 124 रन बना लिए तो वो इतिहास रच देंगे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ जाएंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मुरली विजय हैं जिन्होंने साल 2014-15 में कुल 482 रन बनाए थे और उन्होंने ये कमाल ऑस्ट्रेलिया में किया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 2003-04 में कुल 464 रन बनाए थे जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज व मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने 2008-09 में 463 रन बनाए थे। अब यशस्वी जायसवाल के नाम पर कुल 359 रन मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले 4 मैचों मे हो चुके हैं और उनके पास गंभीर, सहवाग और मुरली विजय को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है।
एक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक रन
482 रन – मुरली विजय (2014/15 ऑस्ट्रेलिया में)
464 रन – वीरेंद्र सहवाग (2003/04 ऑस्ट्रेलिया में)
463 रन – गौतम गंभीर (भारत में 2008/09)
430 रन – मुरली विजय (भारत में 2012/13)
393 रन – केएल राहुल (भारत में 2016/17)
359 रन – यशस्वी जयसवाल (ऑस्ट्रेलिया में 2024/25)