9.1 C
New Delhi
Wednesday, January 8, 2025

IND vs AUS: यशस्वी ने एक ओवर में कूट दिए 16 रन, टूट गया शर्मा और सहवाग का यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली: सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदोंं पर 4 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली। यशस्वी ने दूसरी पारी में जिस तरह की शुरुआत की उसे वो कायम नहीं कर पाए और पिछले मैच की तरह से बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। वैसे दूसरी पारी में यशस्वी जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे और उन्होंने पहले ओवर में मिचेल स्टार्क का जिस तरह से सामना करते हुए उनकी कुटाई की वो बेहद जबरदस्त रहा।

सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हुई तब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर फेंकने के लिए मिचेल स्टार्क आए। उनके एक ही ओवर में यशस्वी जासवाल ने 4 चौके जड़ते हुए 16 रन बना दिए और भारत की तरफ से टेस्ट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। भारत की तरफ से टेस्ट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी से पहले वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा थे। सहवाग ने साल 2005 में मो. खलील के एक ओवर में 13 रन बनाए थे जबकि रोहित ने साल 2023 में पैट कमिंस के एक ओवर में 13 रन बनाए थे।

टेस्ट में पहले ओवर में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक रन

16 रन – यशस्वी जयसवाल बनाम मिचेल स्टार्क
13 रन – वीरेंद्र सहवाग बनाम मोहम्मद खलील, 2005
13 रन – रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस, 2023

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे पर 391 रन बनाए और वो भारत की तरफ से इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं ओवरऑल वो ट्रेविस हेड के बाद इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे। यशस्वी ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी के साथ सीरीज की शुरुआत की थी। उन्होंने अगले दो टेस्ट मैचों में क्रमशः 24 और 8 रन बनाए। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 166 रन बनाए। उन्होंने सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 32 रन बनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles