नई दिल्ली: भारतीय और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम आज (20 सितंबर ) 376 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अब बांग्लादेशी टीम बल्लेबाजी कर रही है. लिटन दास और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं. बांग्लादेशी टीम के अब तक 5 विकेट गिर चुके हैं. बांग्लादेशी टीम का स्कोर 40 रनों को पार कर चुका है.
बांग्लादेश की पहली पारी
बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत की खराब रही. उनके शुरुआती 5 विकेट 40 रनों पर गिर गए थे. बांग्लादेश को पारी के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने झटका दिया. बुमराह की गेंद शादमान इस्लाम (2) छोड़ना चाह रहे थे, लेकिन गेंद अंदर की तरफ आई और वह क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद आकाश दीप का जादू शुरू हुआ. उन्होंने बांग्लादेशी पारी के नौवें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर जाकिर हसन (3) और मोमिनुल हक (2) को क्लीन बोल्ड किया. एक समय वह हैट्रिक लेने की सिचुएशन में थे, पर मुश्फिकुर रहीम ने इसे रोक दिया.बांग्लादेश का चौथा विकेट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (20) रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही अनुभवी मुश्फिकुर रहमान (8) रनों पर बुमराह की गेंद केएल राहुल को कैच थमा बैठे. इस तरह बांग्लादेशी टीम का स्कोर 40/5 हो गया.
भारत की पहली पारी
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (113) ओर रवींद्र जडेजा (86) बल्लेबाजी में स्टार रहे. वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट 24 साल के हसन महमूद ने लिए. चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारतीय पारी के शुरुआती बेहद खराब रही. भारत के तीन विकेट तो 34 रनों पर गिर गए. तीनों विकेट रोहित (6), गिल (0), कोहली (6) रहे, उनको हसन महमूद ने आउट किया. ऋषभ पंत (39) लय में लग रहे थे, लेकिन वह भी हसन महमूद का शिकार बने. यशस्वी जायसवाल विकेट पर डटे रहे जिन्होंने 56 रनों की पारी खेली, लेकिन वह 144 के स्कोर पर नाहिद हुसैन की गेंद पर स्लिप पर खड़े शादमान इस्लाम को कैच थमा बैठे. फिर इसी स्कोर पर केएल राहुल 52 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी संभाली.
मैच के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने 86 रनों से आगे अपनी पारी बढ़ाई, लेकिन वह इस स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और तस्कीन अहमद की गेंद पर लिटन दास को कैच थमा बैठे. जब जडेजा आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 343/7 हो गया. जडेजा और अश्विन के बीच 199 रनों की पार्टनरशिप हुई. जडेजा इसके साथ ही अपने टेस्ट करियर का पाचवां शतक लगाने से भी चूक गए. जडेजा के बाद आकाशदीप बल्लेबाजी करने आए, जो कुछ दिलकश शॉट खेलने के बाद 17 रन बनाकर बांग्लादेशी कप्तान शांतो को तस्कीन अहमद की गेंद पर कैच थमा बैठे.
आकाशदीप जब आउट हुए तो भारतीय टीम का स्कोर 367/8 हो गया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (113) के स्कोर पर आउट हुए और टीम का स्कोर 374/9 हो गया. कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह (7) पर आउट हो गए. इस तरह भारतीय टीम 376 रनों पर सिमट गई. हसन महमूद के पांच विकेट के अलावा तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए. वहीं मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को 1-1 सफलता मिली. हसन महमूद बांग्लादेश के पहले इस गेंदबाज बन गए जिन्होंने भारत की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लिए हों.
भारत 17 सीरीज से है अपराजित
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 34
भारत जीता: 15
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेशी टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.