चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट का आज (शनिवार) तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। फिलहाल भारत की दूसरी पारी जारी है। टीम इंडिया अपनी बढ़त को 400 के पार पहुंचाने उतरेगी।
भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स
भारत को दूसरी पारी में पहला झटका तीसरे ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर जाकिर हसन को कैच थमा बैठे. रोहित ने 5 रन बनाए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाज नाहिद राणा की बॉल पर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए. फिर भारत ने 67 रनों के स्कोर पर विराट कोहली का भी विकेट खो दिया. कोहली स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कोहली ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. शुभमन और ऋषभ ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है.
बांग्लादेश की पहली पारी की हाइलाइट्स
बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 पर ऑलआउट हो गई. उनकी ओर से सबसे ज्यादा शाकिब अल हसन (32) ने सर्वाधिक रन बनाए. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. बुमराह के अलावा आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले.
भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स
भारत की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन (113) ओर रवींद्र जडेजा (86) बल्लेबाजी में स्टार रहे. वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट 24 साल के हसन महमूद ने लिए. चेन्नई टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में भारतीय पारी के शुरुआती बेहद खराब रही. भारत के तीन विकेट रोहित (6), गिल (0), कोहली (6) तो 34 रनों पर गिर गए. ऋषभ पंत (39) लय में लग रहे थे, लेकिन वह भी हसन महमूद का शिकार बने. यशस्वी जायसवाल विकेट पर डटे रहे जिन्होंने आउट होने से पहले 56 रनों की पारी खेली, लेकिन वह 144 के स्कोर पर नाहिद हुसैन की गेंद पर स्लिप पर खड़े शादमान इस्लाम को कैच थमा बैठे.
फिर इसी स्कोर पर केएल राहुल 52 गेंदों पर 16 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी संभाली. हसन महमूद के पांच विकेट के अलावा तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए. वहीं मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को 1-1 सफलता मिली. हसन महमूद बांग्लादेश के पहले इस गेंदबाज बन गए जिन्होंने भारत की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लिए हों.
भारत 17 सीरीज से है अजेय
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 34
भारत जीता: 15
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेशी टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा.