17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में खराब रोशनी के बाद बार‍िश की मार, बांग्लादेश 107/3

नई दिल्ली: रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम और नजमुल हुसैन शांतो के नेतृत्व वाली बांग्लादेश टीम के बीच आज (27 स‍ितंबर) से दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेड‍ियम में है. मुकाबले में बांग्लादेश की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक क्रीज पर हैं. खराब रोशनी और बार‍िश के कारण 35 ओवर के बाद खेल रोक द‍िया गया. उस समय बांग्लादेशी टीम का स्कोर 107/3 था इस मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया. हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं. कृप्या इस खबर को र‍िफ्रेश करते रहें. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.

बांग्लादेश की पहली पारी: आकाशदीप ने द‍िए लगातार झटके

बांग्लादेश ने इस मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेक‍िन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाक‍िर हसन को स्ल‍िप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW क‍िया. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्व‍िन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए.

1964 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद द‍िलचस्प चीज निकलकर सामने आती है. कानपुर में 24 टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ था, किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ड‍िंग चुनी. तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में खेला गया था. उस मुकाबले में त‍ब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. यानी एक बात तो साफ है कि अमूमन स्प‍िनर्स के लिए स्वर्ग कही जाने वाली इस प‍िच पर पहले गेंदबाजी करना किसी भी टीम को रास नहीं आता है. रोह‍ित शर्मा ऐसे में दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान हैं, ज‍िन्होंने 60 साल बाद कानपुर में टॉस जीतने के बाद पहले फील्ड‍िंंग करने का फैसला क‍िया है.

2021 में कानपुर में हुए आख‍िरी टेस्ट में क्या हुआ था?

2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने अश्विन, जडेजा और अक्षर के रूप में तीन स्पिनरों को उतारा था. जो 2016 के बाद से इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट था, तब भी यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला गया था. उन दोनों टेस्ट में एक बात समान थी कि दोनों ही पांच दिन तक चले थे. 2016 में भारत ने आराम से जीत दर्ज की थी, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खेल को ड्रॉ कराने के लिए गजब की जीवटता द‍िखाई थी. कानपुर की प‍िच पर गेंदबाजों के लिए यह एक कठिन काम हो सकता है, लेकिन बल्लेबाज आसानी से सांस ले सकते हैं और इस सतह पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं. 2021 के टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू पर एक शतक और एक अर्धशतक बनाया और टॉम लाथम ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ डिफेंस कर बल्लेबाजी का मास्टरक्लास पेश किया, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे.

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत के आंकड़े

1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है.

17 सीरीज से भारत है अजेय

भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है. भारतीय टीम यदि कानपुर टेस्ट को जीतती या ड्रॉ करवाती है, तो उसकी यह घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी. भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती. अब उसके पास अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.

टीम लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज कब से कब तक
 भारत  17  फरवरी 2013  अभियान जारी
 ऑस्ट्रेलिया  10  नवंबर 1994  नवंबर 2000
 ऑस्ट्रेलिया  10  जुलाई 2004  नवंबर 2008
 वेस्टइंडीज  8  मार्च 1976  फरवरी 1986
 वेस्टइंडीज  7  मार्च 1998  नवंबर 2001
 साउथ अफ्रीका  7  मई 2009  मई 2012
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड

कुल मैच 14
भारत जीता 12
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज

2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

भारत की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles