नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का दूसरे दिन शनिवार (28 सितंबर) का खेल धुल गया। पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था। दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। भारत में 9 साल बाद टेस्ट मैच के किसी दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। उस मैच में भी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वह मैच नवंबर 2015 में खेला गया था। बेंगलुरु में बारिश के कारण लगातार 4 दिनों तक मैच ही नहीं हो सका था। वह टेस्ट पांचवें दिन दोपहर से ठीक पहले समाप्त हुआ था। टेस्ट इतिहास का 9वां सबसे छोटा मैच था। भारत में बस एक टेस्ट में 81 से कम ओवर फेंके गए हैं। भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने को कहा था। मेहमान टीम को 214 रन पर आउट हो गई थी।
एबी डिविलियर्स का 100वां टेस्ट
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे एबी डिविलियर्स ने 85 रन बनाए और अपने साथियों को दिखाया कि भारत में स्पिन कैसे खेला जाता है। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 4-4 विकेट लिए। वरुण आरोन ने 1 विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने 22 ओवर में बगैर विकेट के 80 रन बना लिए थे। मुरली विजय 28 और शिखर धवन नाबाद 45 रन बनाकर क्रीज पर थे।
विराट कोहली कप्तान थे
भारत 4 मैचों की वह टेस्ट सीरीज 3-0 से जीता था। विराट कोहली कप्तान थे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन वह मैच खेले थे। ये तीनों वर्तमान भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो कानपुर टेस्ट खेल रही है। केएल राहुल और रोहित शर्मा 15 का हिस्सा थे, लेकिन बेंगलुरु में वह मैच खेले नहीं थे। अब डर है कि कहीं बेंगलुरु की तरह कानपुर टेस्ट भी न धुल जाए।