कानपुर: 27 सितंबर यानी शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है।
लंच ब्रेक होते ही भारी बारिश
बांग्लादेश ने पहले दिन लंच ब्रेक तक दो विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं। लंच ब्रेक होते ही कानपुर में भारी बारिश होने लगी। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। फिलहाल मोमिनुल हक और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर हैं और दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल 17 रन और शांतो 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले आकाश दीप ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को शुरुआती दो झटके दिए। उन्होंने जाकिर हसन (0) और शदमान इस्लाम (24) को पवेलियन भेजा।
मोमिनुल और शांतो क्रीज पर
मोमिनुल हक और नजमुल शांतो ने बांग्लादेश की पारी संभाली है। दोनों के बीच 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। 29 पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा था। आकाश दीप ने कप्तान रोहित के तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने के फैसले को सही साबित किया है और दो विकेट झटके हैं। उन्होंने जाकिर हसन और शदमान इस्लाम को आउट किया है। बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 60 रन से ज्यादा हो चुका है।
कैसा रहेगा मौसम?
कानपुर में दूसरे टेस्ट के पहले तीन दिनों के दौरान मौसम खराब होने की उम्मीद है। इस दौरान बारिश की भी संभावना है। टेस्ट के पहले दिन यानी 27 सितंबर को 99% बादल छाए रहने के साथ बारिश की 93% संभावना है। पूरे दिन बारिश होने की संभावना है, जो शाम तक और तेज हो जाएगी। टेस्ट मैच के दूसरे दिन ने बादल छाए रहने की संभावना 80 प्रतिशत और बारिश की 28% संभावना है। इस बीच तीसरे दिन 59 प्रतिशत बादल छाए रहने के साथ बारिश की 75 प्रतिशत संभावना है। चौथे और पांचवें दिन मौसम काफी साफ हो जाएगा, बारिश की संभावना बहुत कम है।
पहले दिन लंच तक बांग्लादेश पहली पारी में 74/2
27 सितंबर यानी शुक्रवार से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है।