नई दिल्ली: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने नजमुल शांतो को टीम की कमान दी है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में होगी। पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर पर 2-0 से सीरीज जीतने वाली बांग्लादेशी टीम ने भारत दौरे के लिए केवल एक बदलाव किया है।
जेकर अली को मौका
बांग्लादेश ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शामिल शोरिफुल इस्लाम भारत नहीं आएंगे। चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया है। उनकी जगह 26 साल के जेकर अली को टीम में मौका मिला है। अनकैप्ड जेकर अली के जरिए टीम भारत को चौंकाने की कोशिश करेगी। अली मीडिल ऑर्डर में बांग्लादेश के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
शाकिब अल हसन को मौका
बांग्लादेश को एक बार फिर अपने अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास से उम्मीदें होंगी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था। उनके अलावा ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम भी अपने अनुभव का फायदा उठाने उतरेंगे। टीम में शाकिब अल हसन को भी मौका मिला है। उन पर बांग्लादेश में हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल छात्र की हत्या का आरोप है। इसके बावजूद उन्हें मेरिट के आधार पर टीम में मौका दिया गया है। मोमिनुल हक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे वहीं शदमान इस्लाम और जाकिर हसन पर ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी।
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महमुदुल हसन जॉय, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन, जेकर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम , नईम हसन, खालिद अहमद।
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।