नई दिल्ली: दलीप ट्रॉफी 2024 के दो मैचों में इंडिया बी का प्रतिनिधित्व करने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए जुड़ गए हैं। दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में 19 सितंबर से खेला जाएगा और भारतीय टीम यहीं पर इसके लिए तैयारी भी कर रही है। बांग्लादेश की टीम भी चेन्नई पहुंच चुकी है और ये टेस्ट सीरीज रोमांचक होने की उम्मीद है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि सरफराज खान को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं।
किस नंबर पर खेलेंगे सरफराज खान
सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें शायद ही मौका मिल सकता है। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में भारत में खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था। इस टेस्ट सीरीज में उन्हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी जबकि अन्य दो मैचों में उन्होंने भारत के लिए छठे नंबर पर खेला था। इन तीन मैचों में सरफराज ने 3 अर्धशतक की मदद से 200 रन बनाए थे।
अब सवाल ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा वो भी तब जब टीम इंडिया में ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी हो चुकी है। इन दोनों बल्लेबाजों के आने के बाद ऐसा लग रहा है कि सरफराज खान पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इन दोनों के आने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपन करेंगे जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर होंगे। वहीं विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि केएल राहुल पांचवें नंबर पर नजर आ सकते हैं। छठे स्थान पर ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यानी इस वक्त 5वां और छठा दोनों पोजीशन केएल राहुल और पंत की वजह से फुल है ऐसे में सरफराज खान को इंतजार करना पड़ सकता है।