28.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच चौथे दिन का खेल समाप्त, भारत की उम्मीद बढ़ी

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश टीम के बीच कानपुर टेस्ट मैच में चौथे दिन (30 सितंबर) का खेल समाप्त हो चुका है. चौथे दिन स्टम्प के समय तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए थे. बांग्लादेश भारत से अब भी 26 रन पीछे है और उसके 8 विकेट शेष हैं. शादमान इस्लाम 7 और मोमिनुल हक खाता खोले बिना क्रीज पर हैं. खेल के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारत ने महज 34.4 ओवरों में ये रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 52 रनों की लीड मिली.

इस मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला था. तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी क्योंकि भारी बारिश के चलते मैदान काफी गीला था. वहीं दूसरे दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था. जबकि खराब रोशनी और बार‍िश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत हासिल की थी. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.

दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. 18 रनों के स्कोर पर ही मेहमान टीम ने जाकिर हसन का विकेट गंवा दिया. जाकिर आर. अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. जाकिर ने 15 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए. फिर अश्विन ने नाइटवॉचमैन हसन महमूद (4) को भी सस्ते में चलता कर दिया. इसके बाद शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक ने अपनी टीम को चौथे दिन कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत काफी तूफानी रही. तीन ओवरों में ही भारत ने पचास रन पूरे कर लिए. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने छक्के-चौकों की बरसात कर डाली. हालांकि पचास रन पूरा करने के बाद ये साझेदारी टूट गई. रोहित ने 10 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. रोहित को मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया. रोहित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 3.5 ओवर में 55 रन था.

रोहित तो आउट हो गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. यशस्वी सिर्फ 31 गेंदों पर ही अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंच गए. हालांकि यशस्वी भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने से चूक गए. भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. ऋषभ ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 28 गेंदों पर फिफ्टी बनाई थी. देखा जाए तो भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए. ये टेस्ट इतिहास में सबसे तेज टीम हंड्रेड रहा.

भारत ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया. यशस्वी जायसवाल के पास तूफानी शतक बनाने का मौका था, लेकिन वो हसन महमूद की गेंद पर बोल्ड हो गए. यशस्वी ने 51 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे. इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. चायकाल के समय भारत का स्कोर 137/2 रन था.

चायकाल के बाद शाकिब अल हसन ने भारत को दो तगड़े झटके लगे. सबसे पहले शाकिब ने शुभमन गिल (39 रन, 4 चौके और एक सिक्स) को आउट किया. फिर उन्होंने ऋषभ पंत को (9) भी पवेलियन रवाना कर दिया. पंत और गिल दोनों का कैच हसन महमूद ने लपका. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाल लिया. कोहली ने 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया. तेंदुलकर ने 623वीं पारी में 27000 रन बनाए थे. जबकि कोहली ने 594वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की.

विराट कोहली 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. कोहली को शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया. दूसरी तरफ केएल राहुल ने 33 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. उधर कोहली के आउट होने के बाद भारत ने रवींद्र जडेजा (8) और आर. अश्विन (1) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. जडेजा को मेहदी हसन मिराज ने नजमुल हुसैन शांतों के हाथों कैच आउट कराया, वहीं अश्विन स्पिनर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए.

फिर केएल राहुल भी मेहदी की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में स्टम्प आउट हो गए. राहुल ने 48 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. राहुल के बाद भारत ने मेहदी की गेंद पर आकाश दीप का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने 12 रन बनाए. आकाश दीप के आउट होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए.

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

28 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
30 कपिल देव बनाम पाकिस्तान कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 यशस्वी जायसवाल बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
32 वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक

10.1 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
12.2 भारत बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2023
13.1 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश कोलंबो एसएससी 2001
13.4 बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2012
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कराची 2022
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022
13.6 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ 2012

टेस्ट मैच की एक पारी में उच्चतम रन रेट (200+ रन)

8.22 भारत vs बांग्लादेश कानपुर 2024 (34.4 ओवर में 285/9d)
7.53 ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान सिडनी 2017 (32 ओवर में 241/2d)
7.36 इंग्लैंड vs पाकिस्तान रावलपिंडी 2022 (35.5 ओवर में 264/7d)
6.80 साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे केप टाउन 2005 (50 ओवर में 340/3d)

बांग्लादेश की पहली पारी: मोमिनुल का शतक

मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया था. बांग्लादेश ने मुकाबले में सधी शुरुआत की. लेक‍िन मैच में अपना ओवर ही करने आए आकाश दीप ने जाक‍िर हसन को स्ल‍िप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. उस समय बांग्लादेश टीम का स्कोर 26 रन हुआ था. वहीं स्कोरबोर्ड पर 29 रन ही टंगे थे, तो आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24) को LBW क‍िया. लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 74/2 हुआ. लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्व‍िन की गेंद पर कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) रन पर LBW हो गए थे. नजमुल के आउट होने के कुछ देर बार मौसम ने ऐसा खलल डाला, फिर चौथे दिन ही जाकर खेल शुरू हो सका.

चौथे दिन के खेल में बांग्लादेश को जल्द ही झटका लग गया, जब अनुभवी मुश्फिकुर रहीम को जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. मुश्फिकुर रहीम ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए. रहीम के आउट होने के कुछ देर बाद मोमिनुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. फिर बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा, जब लिटन दास को मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 148 रन था.

बांग्लादेशी फैन्स को शाकिब से अच्छे प्रदर्शन की आस थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. शाकिब (9) को आर. अश्विन ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया. शाकिब के आउट होने के समय स्कोर 170 रन था. शाकिब तो आउट हो गए, लेकिन मोमिनुल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक पूरा किया. चौथे दिन लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 205/2 था.

लंच के बाद भारतीय टीम को सातवीं सफलता मिल गई, जब मेहदी हसन मिराज (20) को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेज दिया. मेहदी का कैच शुभमन गिल ने पहली स्लिप पर लपका. फिर बुमराह ने तैजुल इस्लाम (5) को भी बोल्ड कर दिया. अब विकेट लेने की बारी मोहम्मद सिराज की थी, जिन्होंने हसन महमूद (1) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. बांग्लादेश की पारी का आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया, जिन्होंने खालिद अहमद (0) को कॉट एंड बोल्ड किया. जडेजा का ये टेस्ट क्रिकेट में 300वां विकेट रहा.

बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने 194 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए. इस दौरान मोमिनुल ने 17 चौके और एक सिक्स लगाया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने दो-दो विकेट चटकाए.

सबसे कम टेस्ट मैचों में 3000 रन और 300 विकेट का डबल

72 इयान बॉथम
74 रवींद्र जडेजा*
75 इमरान खान
83 कपिल देव/ रिचर्ड हैडली
87 शॉन पोलॉक
88 आर. अश्विन

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आंकड़े देखे जाएं तो एक बेहद द‍िलचस्प चीज निकलकर सामने आती है. कानपुर में 24 टेस्ट मैचों में केवल एक बार ऐसा हुआ था, किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्ड‍िंग चुनी. तब यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. यह मैच 1964 में खेला गया था. उस मुकाबले में त‍ब भारतीय टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.

1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरी है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles