ग्वालियर: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब टी20 सीरीज में सकारात्मक शुरुआत करने पर टिकी होगी। सूर्यकुमार की अगुआई में टीम इंडिया ग्वालियर में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी।
बांग्लादेश को लगा पांचवां झटका
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने जाकिर अली को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। वरुण ने जाकिर को बोल्ड किया जिससे बांग्लादेश ने 57 रन के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। वरुण का इस मैच का यह दूसरा विकेट है।
मयंक को मिला करियर का पहला विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट झटका। अपना पहला ओवर मेडन डालने वाले मयंक ने अपने दूसरे ही ओवर में महमूदुल्लाह को आउट किया। महमूदुल्लाह दो गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने आठ ओवर की समाप्ति के बाद 85 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
तौहीद ह्रदोय आउट हुए
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तौहीद ह्रदोय को अपना शिकार बनाया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई। वरुण की गेंद पर ह्रदोय ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। ह्रदोय 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश ने 40 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं और उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। तीन साल बाद भारत के लिए टी20 मुकाबला खेल रहे वरुण की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने अपने पहले ओवर से 15 रन लुटाए थे, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार ने उन पर भरोसा जताया और वरुण अगले ही ओवर में विकेट निकालने में सफल रहे।
पावरप्ले में कमाल नहीं दिखा सका बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ पावरप्ले में जलवा नहीं बिखेर सकी और उसने छह ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 39 रन बनाए। इस मैच से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपना पहला ही ओवर मेडन फेंका। बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदोय और नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर मौजूद हैं।
अर्शदीप ने परवेज को आउट किय
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। अर्शदीप ने लिटन के बाद परवेज हुसैन इमोन को बोल्ड किया। बांग्लादेश ने इस तरह 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं और उसे दोनों झटके अर्शदीप ने ही दिए हैं। परवेज नौ गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश को लगा पहला झटका
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लिटन दास को पहले ही ओवर में आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। लिटन ने अर्शदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में टंग गई और ज्यादा दूर नहीं जा सकी। रिंकू सिंह ने लिटन का शानदार कैच पकड़ा और इस तरह बांग्लादेश को पहला झटका लगा। लिटन दो गेंदों पर चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बांग्लादेश की पारी शुरू
भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश के लिए लिटन दास के साथ परवेज हुसैन पारी का आगाज करने उतरे हैं, जबकि भारत की ओर से तेज गेंदबाज मयंक यादव गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेशः लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शौरिफुल इस्लाम।