नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर में खेला जा रहा है। कानपुर में मैच के पहले दिन बारिश की वजह से खेल को 35 ओवर के बाद समाप्त कर दिया गया तो वहीं दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। वैसे अगले तीन दिन भी यहां पर बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर ये टेस्ट मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो फिर भारत किस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगा इसके लिए क्या समीकरण होगा इसके बारे में जानते हैं।
फाइनल में पहुंचने के लिए क्या है समीकरण
भारत अगर कानपुर टेस्ट मैच जीत जाता तो उसकी स्थिति विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए मजबूत हो जाती। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती तो फिर उसे फाइनल में पहुंचने के लिए आगे खेले जाने वाले 8 मैचों में से 3 में जीत की जरूरत होगी। वहीं अगर बांग्लादेश के खिलाफ ये मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। कानपुर टेस्ट मैच रद्द होने की स्थिति में भारत को अब अगले 8 टेस्ट मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। अब भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा और फिर नवंबर के आखिरी से ऑस्ट्रेलिया में उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। अब भारत को फाइनल में पहुंचना है तो उसे 8 में से 5 मैच जीतने ही होंगे नहीं तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है और भारत को उनके खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होने वाला है। भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर अपने घर में 3 मैच जीत भी जाता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 2 मैच किसी भी हाल में जीतने ही होंगे।