नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 8 का दूसरा मुकाबला अब एंटीगा में खेलेगी। इस मैच में भारत का सामना बांग्लादेश के साथ होगा और इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। भारत की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं चल पा रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। कोहली और रोहित के फेल होने पर भारत का मध्यक्रम अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है, लेकिन यहां भी टीम की सबसे कमजोर कड़ी शिवम दुबे हैं। इस स्थिति में अगर बांग्लादेश के खिलाफ अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाता है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगा। बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगा के मैदान की स्थिति को देखते हुए एक बदलाव हो सकता है, हालांकि ये भी निश्चित नहीं है। वैसे अगर शिवम बाहर होते हैं तो उनका सबसे बेहतरीन विकल्प संजू सैमसन साबित हो सकते हैं।
भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक क्लिक नहीं कर पाए हैं। इसमें खास तौर पर विराट कोहली लगातार निराश कर रहे हैं, लेकिन लगातार फ्लॉप हो रही इस जोड़ी का शायद ही बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ा जाए यानी यही दोनों एक बार फिर से टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर लगातार खुद को साबित कर रहे ऋषभ पंत इसी क्रम पर खेलेंगे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव होंगे जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाने में मदद की थी।
भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में पांचवें नंबर पर लगातार शिवम दुबे खेल रहे हैं, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल पा रहा है। वैसे तो बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें ड्रॉप किया जाए, इसकी संभावना कम है लेकिन अगर ऐसा होता है तो टीम में उनका बेस्ट विकल्प संजू सैसमन साबित हो सकते हैं यानी शिवम के बाहर होने की स्थिति में संजू को मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या ही होंगे जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे। रवींद्र जडेजा अब तक ज्यादा प्रभावी नहीं साबित हुए हैं, लेकिन वो फिर भी प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं।
एंगीटा में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी जबकि बाद में स्पिनर को मदद मिलेगी इस स्थिति में टीम इंडिया फिर से तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेगी। कुलदीप यादव को सुपर 8 के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिला था और उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे। ऐसे में वो टीम में बने रहेंगे तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ बुमराह और अर्शदीप ने 3-3 विकेट लिए थे और दोनों बतौर तेज गेंदबाज टीम में रहेंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।