चेन्नई: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट का आज (शुक्रवार) को दूसरा दिन है। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हुई है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। फिलहाल दूसरे दिन का खेल जारी है।
दूसरे दिन लंच तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में नौ ओवर में तीन विकेट गंवाकर 26 रन बना लिए हैं। भारत की पहली पारी 376 रन पर समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में शदमान इस्लाम को क्लीन बोल्ड कर झटका दिया था। वह दो रन बना सके थे। इसके बाद आकाश दीप ने पारी के नौवें ओवर यानी लंच से ठीक पहले वाले ओवर में लगातार दो गेंद पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को आउट किया। आकाश ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर जाकिर और फिर दूसरी गेंद पर मोमिनुल को क्लीन बोल्ड किया। जाकिर ने तीन रन बनाए, जबकि मोमिनुल खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 15 रन और मुशफिकुर रहीम चार रन बनाकर क्रीज पर हैं।
चेपॉक में आकाश दीप ने कहर बरपाते हुए लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटके। उन्होंने पारी के नौवें ओवर में लगातार दो गेंद पर जाकिर हसन और मोमिनुल हक को क्लीन बोल्ड किया। जाकिर ने तीन रन बनाए और मोमिनुल खाता भी नहीं खोल सके। बांग्लादेश की टीम को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने शदमान इस्लाम को ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। वह दो रन बना सके। बुमराह की गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई। शदमान ने गेंद को गलत जज किया। उन्हें लगा गेंद विकेट के बगल से निकल जाएगी, लेकिन गेंद सीधे जाकर स्टंप्स पर लगी। भारत को पहले ही ओवर में सफलता मिली है। फिलहाल जाकिर हसन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर हैं।
बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत हो चुकी है। ओपनर्स शदमान इस्लाम और जाकिर हसन क्रीज पर हैं। भारत के लिए बुमराह ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। उनकी गेंद काफी स्विंग हो रही है। वह बांग्लादेशी ओपनर्स को परेशान कर रहे हैं। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रन पर समाप्त हो गई है। टीम इंडिया ने आज यानी शुक्रवार को छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में बाकी बचे चार विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम शुक्रवार को एक घंटे के खेल में सिमट गई। भारत को दूसरे दिन का पहला झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 86 रन बनाए। उन्होंने अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की।
इसके बाद तस्कीन ने आकाश दीप को आउट किया। आकाश ने 17 रन बनाए और अश्विन के साथ आठवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी निभाई। फिर तस्कीन ने अश्विन को शांतो के हाथों कैच कराया। उन्होंने 113 रन बनाए। यह उनका टेस्ट में छठा शतक रहा। बुमराह सात रन बनाकर हसन महमूद के शिकार बने। हसन ने गुरुवार को चार विकेट लिए थे और बुमराह के विकेट के साथ उन्होंने फाइव विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने लगातार दो टेस्ट में दो फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वह भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं। इसके अलावा तस्कीन ने तीन विकेट झटके। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले गुरुवार को भारत का शीर्ष क्रम ढह गया था। रोहित शर्मा छह रन, विराट कोहली छह रन बनाकर आउट हुए थे। शुभमन गिल तो खाता भी नहीं खोल सके थे। फिर यशस्वी जायसवाल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई थी। पंत 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, यशस्वी ने 56 रन की पारी खेली। केएल राहुल फिर फ्लॉप रहे और 16 रन बना सके।
भारत को 374 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन 133 गेंद पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से 113 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। चेपॉक पर यह उनकी ऐतिहासिक पारी रही। एक वक्त 144 रन पर छह विकेट गंवा देने वाले भारत को अश्विन और जडेजा ने संभाला और 199 रन की साझेदारी की। अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। आज दूसरे दिन भारत तीन विकेट गंवा चुका है। अश्विन से पहले जडेजा और आकाश दीप आउट हो चुके हैं। आज के तीनों विकेट तस्कीन अहमद ने लिए हैं। फिलहाल जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं। दूसरे दिन पहले घंटे में 10.5 ओवर का खेल हुआ। इस दौरान 35 रन बने और भारत तीन विकेट गंवा चुका है
भारत को 367 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा के बाद आकाश दीप आउट हो गए। आज अब तक यही दो विकेट गिरे हैं। आकाश दीप को तस्कीन ने शांतो के हाथों कैच कराया। वह 17 रन बना सके। उन्होंने अश्विन के साथ 24 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले जडेजा को भी तस्कीन ने आउट किया था। वह 86 रन बना सके थे। जडेजा और अश्विन के बीच 199 रन की साझेदारी हुई थी। फिलहाल अश्विन के साथ बुमराह क्रीज पर हैं। भारत को दूसरे दिन रवींद्र जडेजा के रूप में पहला झटका लगा। फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 366 रन है। जडेजा के आउट होने के बाद आकाश दीप मैदान पर जम चुके हैं। अश्विन और आकाश दीप के बीच आठवें विकेट के लिए 20+ रन की साझेदारी हो चुकी है। आकाश 17 रन और अश्विन 111 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जडेजा 86 रन बनाकर आउट हुए।
भारत को 343 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। यह दूसरे दिन भारत को लगा पहला झटका है। दिन के तीसरे ही ओवर में तस्कीन अहमद ने रवींद्र जडेजा को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 124 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 86 रन की पारी खेली। उन्होंने अश्विन के साथ 199 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल अश्विन का साथ निभाने आकाश दीप आए हैं। दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। जडेजा स्ट्राइक पर हैं। अश्विन के बाद अब वह शतक लगा सकते हैं। इससे वह सिर्फ 14 रन दूर हैं। जडेजा 86 रन और अश्विन 102 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर छह विकेट पर 339 रन है। बांग्लादेश के लिए दूसरे दिन के पहले ओवर में तस्कीन अहमद ने गेंदबाजी की। यह मेडन ओवर रहा।
इससे पहले, यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह विफल साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा छह रन, विराट कोहली छह रन और लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि शुभमन गिल का बल्ला एकदम फ्लॉप रहा और वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, केएल राहुल भी पहली पारी में प्रभावित नहीं कर सके और 16 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। हालांकि, अश्विन और जडेजा के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया और 118 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाए।
भारतीय टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी और उसने 144 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी पहले ही दिन सिमट जाएगी, लेकिन अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर भारत को संभाला और बांग्लादेश पर दबाव बनाने में सफल रही। जिस पिच पर भारत के स्टार बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं जडेजा और अश्विन ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा और सुखद स्थिति में ला खड़ा किया। अश्विन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। बांग्लादेश के लिए महमूद के अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, जिसे तेज गेंदबाज हसन महमूद ने सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। महमूद ने चार विकेट झटके और भारतीय शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया। महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट झटके। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक में खेले जा रहे टेस्ट का आज (शुक्रवार) को दूसरा दिन है। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे। शुक्रवार को टीम इससे आगे खेलेगी। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया है। वहीं, रवींद्र जडेजा भी पांचवें टेस्ट शतक की दहलीज पर खड़े हैं।