16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IND vs BAN: कोहली के पास पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में सबसे ज्यादा नजर विराट कोहली पर रहने वाली है जो इस सीजन के पिछले सभी मुकाबलों में फेल रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 24 रन की पारी जरूर खेली और कुछ उम्मीद भी बढ़ाई, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ क्या वो रन बनाने में सफल रहेंगे ये बड़ा सवाल है।

कोहली का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ गजब का है और इस टीम के खिलाफ उनका औसत भी शानदार है साथ ही इस मैच में कोहली के पास पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का बड़ा मौका है। कोहली के पास इस मैच के जरिए अपनी फॉर्म में वापसी करने का भी शानदार अवसर है और जाहिर है लगातार फेल हो रहे विराट इस मौके को बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहेंगे।

टी20आई फॉर्मेट में विराट कोहली को पीछे छोड़कर बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ही बने थे, लेकिन अब कोहली के पास उन्हें फिर से पीछे छोड़ने का बेहतरीन अवसर है। बांग्लादेश के खिलाफ अगर विराट कोहली 80 रन बना लेते हैं तो वो इसमें कामयाब हो जाएंगे और बाबर आजम को दूसरे नंबर पर धकेल देंगे। बाबर आजम के इस वक्त 4145 रन हैं जो वहीं विराट कोहली के 4066 रन हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4050 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई मैचों में रिकॉर्ड काफी अच्छा है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट इस टीम के विरुद्ध थोड़ा निराश करने वाला रहा है। कोहली ने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 5 मैचों की 5 पारियों में 193 रन बनाए है और उनका औसत 96.50 का रहा है। कोहली का बेस्ट स्कोर इस टीम के खिलाफ नाबाद 60 रन रहा है और वो दो अर्धशतक भी इस टीम के खिलाफ लगा चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles