नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चौथे दिन रविवार (22 सितंबर) को ही हरा दिया। इसके तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चेन्नई में लाल मिट्टी वाली पिच पर भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स के साथ उतरी थी। अब कानपुर में काली मिट्टी वाली पिच पर टीम 3 स्पिनर और 2 पेसर्स के साथ उतर सकती है। लोकल ब्वॉय कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो रोहित शर्मा 2 बदलाव कर सकते हैं। दोनों बदलाव गेंदबाजी यूनिट में होगी। लंबे सीजन को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज में से किसी एक गेंदबाज को आराम मिल सकता है। ऐसा होने पर उत्तर प्रदेश युवा खिलाड़ी यश दयाल को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। वह आकाशदीप की जगह खेल सकते हैं।
यश दयाल को आजमाया जा सकता है
आकाशदीप ने अबतक मिले मौके पर प्रभावित किया है। इस बीच टीम यश दयाल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आजमाना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी की भी वापसी की संभावना है। ऐसे में कानपुर टेस्ट में ही यश दयाल की वापसी हो सकती है। काली मिट्टी वाली पिच स्पिनर्स के मुफीद होगी। ऐसे में रोहित शर्मा को अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनना होगा।
भारतीय टीम 3 स्पिनर और 2 पेसर्स के साथ उतर सकती है
रविचंद्रन अश्विन नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आते हैं, ऐसे में भारतीय टीम को और बल्लेबाज की जरूरत नहीं है। कुलदीप नंबर 9 पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अक्षर को तभी मौका मिलेगा जब रविंद्र जडेजा उपलब्ध न हों या अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत हो। कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 3 स्पिनर और 2 पेसर्स के साथ उतर सकती है। रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल हो सकते हैं।
रोहित-विराट पर फोकस
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर फोकस होगा। दोनों फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शतक जड़ा। केएल राहुल भी नंबर-6 पर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। शीर्ष क्रम में 4 दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण 5वें नंबर पर पंत ही खेलते दिखेंगे। कानपुर की पिच स्पिन के मुफिद होगी ऐसे में विराट पर एक बार फिर ध्यान होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल