नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। भारत ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में किया और इस मैच में भारत को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। रोहित शर्मा इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट (लिमिडेट ओवर्स में) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए।
युवराज, धोनी, कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब भारत की तरफ से लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा अपने करियर में 15वां आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इससे पहले भारत की तरफ से सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी और युवराज सिंह थे जिन्होंने 14 बार ये कमाल किया था। वहीं विराट कोहली ने इन दोनों की बराबरी की और ये उनका 14वां आईसीसी टूर्नामेंट है, लेकिन रोहित अब इन सबसे आगे निकल गए।
भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ी (सीमित ओवर)
15 – रोहित शर्मा
14 – विराट कोहली
14 – एमएस धोनी
14 – युवराज सिंह
12 – रविंद्र जडेजा
11 – सचिन तेंदुलकर
11 – हरभजन सिंह
अब बात अगर वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट (सिमित ओवर्स में) खेलने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें पहले स्थान पर क्रिस गेल, महेला जयवर्धने, शाहिद अफरीदी और शाकिब अल हसन शामिल हैं। इन चारों बल्लेबाजों ने 16 आईसीसी टूर्नामेंट खेले थे। वैसे बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात की जाए तो इसमें भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी की फैसला किया था। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया जबकि अर्शदीप सिंह को टीम से बाहर किया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेंहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।