नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने सफर की शुरुआत पांच जून को करेगी। उसका पहला मैच न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ है। इस मैच से पहले भारतीय टीम इकलौते वॉर्म अप मैच में एक जून (शनिवार) को बांग्लादेश का सामना करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसाओ काउंटी मैदान पर खेला जाएगा। भारत पहली बार इस मैदान पर कोई टी20 मैच खेलने उतरेगा।
भारत ने इससे पहले अपना पिछला टी20 मैच जनवरी महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके बाद आईपीएल खेले लेकिन नेशनल जर्सी में टीम लंबे समय बाद टी20 मैच खेलेगी। भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप में रखा गया है। टीम अपने पहले तीन मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी और इसके बाद फ्लोरिडा रवाना होगी। वहीं बांग्लादेश ग्रुप डी में है।
भारत ने इस वॉर्म मैच से पहले दो प्रैक्टिश सेशन रखे थे जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। खासतौर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जिन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शुक्रवार सुबह को वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार रात को न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। उन्होंने आईपीएल के बाद बीसीसीआई से छोटा ब्रेक मांगा था। इसी कारण वह किसी भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए। ऐसे में विराट कोहली का वॉर्म अप मैच खेलना भी तय नहीं है।
भारत और बांग्लादेश के वॉर्म अप मैच
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2024 वॉर्म-अप मैच शनिवार, 1 जून को भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2024 का वॉर्म-अप मैच न्यूयॉर्क के नसाओ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्म-अप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।