40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND vs BAN: उत्तर प्रदेश के इस शहर में 3 साल बाद होगा टेस्ट, वर्तमान टीम के 11 खिलाड़ी नहीं थे 16 का हिस्सा

नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश के इस शहर में 3 साल बाद टेस्ट होगा। वर्तमान टीम के 11 खिलाड़ी उस 16 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे नाम वह टेस्ट नहीं खेले थे। भारतीय टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया था।

अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी। बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टीम में से केवल 5 खिलाड़ी तब के स्क्वाड हिस्सा थे। खेले इनमें से 4 थे। भारत-न्यूजीलैंड के बीच नवंबर 2021 में खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। श्रेयस अय्यर ने 105 और 65 रन की पारी खेली थी। उस टेस्ट में 3 स्पिनर खेले थे। ये स्पिनर रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल थे। शुभमन गिल भी यह मैच खेले थे। इशांत शर्मा और उमेश यादव भी यह मैच खेले थे।

क्या थी प्लेइंग 11

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा

क्या थी स्क्वाड

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा,प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमाक यादव, जयंत यादव, मोहम्मद सिराज, श्रीकर भरत।

ड्रॉ रहा था मैच

शुभमन गिल ने अर्धशतक बनाया जबकि डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक बनाया, जिससे भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 296 रन पर ढेर हो गई और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 235 रन बनाए और अय्यर फिर से 65 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे। इसके बाद कीवी टीम ने किसी भी तरह मैच ड्रॉ कराया। ​​98 ओवर खेलने के बाद, उन्होंने 9 विकेट पर 165 रन बनाए और किसी तरह मैच को बचा लिया क्योंकि मैच बराबरी पर छूटा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles