नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है जबकि इस मुकाबले में टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में हर्षित राणा को मौका दिया गया जबकि वरुण चक्रवर्ती इस टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे।
भारतीय टीम ने इस मैच में तीन स्पिनर अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को शामिल किया है। इनमें से अक्षर पटेल और जडेजा गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जबकि इस टीम में तीन तेज गेंदबाज हैं जिसमें हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या शामिल हैं। हार्दिक पांड्या टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। भारत के लिए ओपन कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे। भारतीय प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को शामिल किया गया है जबकि ऋषभ पंत को अभी इंतजार करना होगा और वो टीम से बाहर हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेंहदी हसन मिराज, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर मैं टॉस जीतता को पहले फील्डिंग करने का फैसला करता। हमने यहां पर कुछ साल पहले खेला था और इसलिए हमें लगा कि गेंद लाइट्स में ज्यादा बेहतर तरीके से आती है। यहां सब कुछ अच्छा लग रहा है और हर कोई फिट है और खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रहेंगे। इस टूर्नामेंट में हर मैच अहम है और हम पीछे मुड़कर नहीं देख सकते। हमने इंग्लैंड के खिलाफ जो आखिरी वनडे मैच खेला था उसमें से इस टीम में सिर्फ वरुण ही नहीं हैं। जडेजा की वापसी हुई है और अर्शदीप भी टीम का हिस्सा नहीं हैं जबकि शमी की वापसी हुई है।