17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

IND vs BAN: क्या टीम इंडिया को हरा पाएगी बांग्लादेश? रोहित शर्मा ने निकाल दी बांग्लादेशी कप्तान के दावे की हवा

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनकी हाजिरजवाबी के लिए जाना जाता है। वह मुश्किल सवालों का जवाब भी इस अंदाज में देते हैं कि सामने वाले की बोलती बंद हो जाए। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका एक बार फिर वही अवतार दिखाई दिया जहां उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान के दावे की हवा निकाल दी।

बांग्लादेश के कप्तान का बयान

बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उसी के घर में जाकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में करारी शिकस्त दी है। इसके बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के लिए रवाना होने से पहले बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा थी कि वह भारत को हराना चाहते हैं और उनकी टीम में यह काबिलियत है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से इसी को लेकर सवाल किया गया।

रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सवाल किया कि बांग्लादेश की टीम भारत को हराने के बारे में सोच रही है। रोहित शर्मा ने चार ऐसे शब्द कहे जिससे नजमुल के दावे की हवा निकल गई। रोहित ने पहले कहा कि सभी को भारत को हराने में मजा आता है। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘उन्हें मजा लेने दो।’रोहित शर्मा ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘इंग्लैंड की टीम जब भारत आई थी तो उन्होंने भी काफी कुछ कहा था, लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया। हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं।’

रोहित ने गौतम गंभीर पर दिया बयान

बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज गौतम गंभीर की पहली टेस्ट परीक्षा है। उनसे जब पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और गंभीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर राहुल भाई, विक्रम राठौर और पारस म्हाम्ब्रे एक अलग टीम थे। हमें पता है कि नया सहयोगी स्टाफ अलग दृष्टिकोण लाएगा।’

उन्होंने गंभीर के कोचिंग स्टाइल पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘गंभीर कोचिंग सदस्यों की शैली अलग है लेकिन इससे कोई समस्या नहीं है। आपसी समझ महत्वपूर्ण है और गंभीर के साथ मेरी समझ ऐसी है।’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles