नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेलना है। हालांकि फ्लोरिडा में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उससे तो यही लगता है कि शायद ही ये मैच हो पाए। भारत-कनाडा मुकाबले से ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को फ्लोरिडा में यूएसए और आयरलैंड का मैच भी बारिश की वजह से नहीं हो पाया था और शनिवार को भी लगभग वैसे ही हालात बने हुए हैं। देखा जाए तो भारत और कनाडा का मैच नहीं भी होता है तो इससे रोहित शर्मा की टीम को कोई खतरा नहीं है क्योंकि टीम इंडिया अपने पहले तीन मैच जीतकर पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है, लेकिन इस मैच के नहीं होने से टीम इंडिया को नुकसान भी होगा। आइए आपको बताते हैं कि अगर कनाडा के खिलाफ मैच नहीं होता है तो इससे भारत को किस तरह से नुकसान होगा साथ ही किस तरह से अंक तालिका में भारत नंबर 1 पर बना रहेगा।
भारत और कनाडा के बीच मैच नहीं होने की स्थिति में टीम इंडिया को अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका बिल्कुल भी नहीं मिल पाएगा। भारत ने अब तक अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन को आजमाया है, लेकिन अभी बेंच पर यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स बैठे हैं उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। कनाडा के खिलाफ मैच होने की स्थिति में भारतीय टीम इन खिलाड़ियों को आजमा सकती है जिससे कि सुपर 8 में जाने से पहले इन खिलाड़ियों की धार भी पैनी हो जाए। सुपर 8 में पहुंचने के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य सेमीफाइन में पहुंचना होगा और इससे पहले अगर सभी खिलाड़ी टेस्ट हो जाते हैं तो प्लेइंग इलेवन की चयन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और टीम मैनेजमेंट को पता होगा कि अन्य खिलाड़ी भी किस स्थिति में हैं।
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि वो पहले तीन मैचों मेंं रन नहीं बना पाए। वैसे भी नासाउ में जिस तरह के कंडीशन में मैच खेला गया उससे बाद कोहली पर सवाल नहीं उठने चाहिए, लेकिन कनाडा के खिलाफ मैच में कोहली के पास एक अच्छा मौका होगा कि वो कुछ रन बनाए और लय में लौटें। सुपर 8 के मुकाबलों से पहले कोहली अगर रन बनाते हैं तो उनका भी आत्मविश्वास बढ़ेगा और ये भारत के लिए बहुत ही अच्छा होगा। कोहली ने अपने पहले तीन मैचों में अब तक 1, 4, 0 रन बनाए हैं।
भारत अंक तालिका में रहेगा नंबर वन
कनाडा के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने अपने पहले तीन मैच जीते थे और 6 अंक के साथ वो पहले स्थान पर मौजूद है। अगर कनाडा के खिलाफ मैच नहीं भी होता है तो इससे टीम इंडिया की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वो पहले नंबर पर ही बना रहेगा। मैच नहीं होने पर भारत और कनाडा दोनों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे और भारत के कुल 7 अंक हो जाएंगे और वो पहले स्थान पर बना रहेगा। वहीं इस ग्रुप में 5 अंक के साथ मेजबान अमेरिका दूसरे नंबर पर है और ग्रुप ए म से भारत और अमेरिका ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।