नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाकर लीग राउंड के आखिरी मैच के लिए फ्लोरिडा पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिला। वह बिना किसी ट्रेनिंग सेशन के मैदान पर उतरेंगे।
भारतीय टीम को 14 जून को लॉनडरहिल में अभ्यास करना था। हालांकि बारिश के कारण यह ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया। वहीं 14 जून को ही इस मैदान पर होने होने वाले अमेरिका और आयरलैंड के मैच पर भी रद्द होने का खतरा मंडरहा है। फ्लोरिडा में बीते कई दिन से बारिश हो रही है जिसके बाद राज्य का कई इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। इस पूरे हफ्ते भारी बारिश की संभावना है। इसी हफ्ते पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का मैच भी फ्लोरिडा में ही होना है।
टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। फ्लोरिडा के बाद सुपर-8 के मुकाबलों के लिए वह वेस्टइंडीज रवाना होगी। टीम सुपर-8 में 20 जून को अफगानिस्तान और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।
लॉनडरहिल में पिछला मैच श्रीलंका और नेपाल के बीच खेला जाना था। 12 जून को यह मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया था। लॉनडरहिल मियामी के काफी करीब है जहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर बारिश के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें गाड़ियां भी बहती हुई नजर आई है। बारिश ने पॉइंट्स टेबल के गणित को जटिल कर दिया है। भारतीय टीम को सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। हालांकि पाकिस्तान की अब भी अगर-मगर की स्थिति में फंसा हुआ है। अगर अमेरिका और आयरलैंड का मैच बारिश में धुल जाता है तो वह आखिरी मैच जीतकर भी सुपर-8 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा। यह टीमें भी अपने लीग राउंड के आखिरी मैच के लिए फ्लोरिडा पहुंच चुकी है।