( नागपुर से प्रियेश चौबे, सुरेंद्र डहारे और फोटोग्राफर मनीष शुक्ला)
नागपुर: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड 248 रनों पर ऑल-आउट हो गई और भारत को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी।फिल सॉल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की,लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 52 तो जैकब बेथेल ने 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने 43 रनों की पारी खेली।भारत के लिए डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 53 रन देते हुए 3 और रवींद्र जडेजा ने 26 रन देते हुए 3 विकेट झटके।
हर्षित राणा में रचा इतिहास
हर्षित राणा ने इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में डेब्यू करते हुए तीन उससे अधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू करते हुए 48 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे। उसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वह अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने में कामयाब हुए थे। जहां पुणे में उन्होंने अपने पहले ही टी20 मैच में 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे।अब वनडे में भी उनकी धारधार गेंदबाजी देखने को मिली है। नागपुर में वनडे डेब्यू करते हुए वह तीन सफलता प्राप्त करने में कामयाब हुए हैं।
हर्षित के शिकार बने ये बल्लेबाज
डेब्यू वनडे मुकाबले में हर्षित राणा के पहले शिकार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (32) बने।राणा ने उन्हें यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। विपक्षी टीम इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि ओवरों की आखिरी गेंद पर उन्होंने हैरी ब्रूक (0) को राहुल के हाथों कैच करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।मैच के दौरान उनके तीसरे शिकार ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (05) बने। लिविंगस्टोन को भी उन्होएँ राहुल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंग्लैंड की टीम का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज | विकेट | रन |
फिल सॉल्ट | रनआउट | 43 |
बेन डकेट | कैच यशस्वी, बोल्ड हर्षित राणा | 32 |
हैरी ब्रूक | कैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा | 0 |
जो रूट | LBW रवींद्र जडेजा | 19 |
जोस बटलर | कैच हार्दिक, बोल्ड अक्षर पटेल | 52 |
जैकब बेथेल | LBW रवींद्र जडेजा | 51 |
लियाम लिविंगस्टोन | कैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा | 5 |
ब्रायडन कार्स | बोल्ड मोहम्मद शमी | 10 |
आदिल राशिद | बोल्ड रवींद्र जडेजा | 8 |
जोफ्रा आर्चर | नाबाद | 21* |
साकिब महमूद | स्टम्प राहुल, बोल्ड कुलदीप यादव | 2 |
विकेट पतन: 75-1 (फिल सॉल्ट, 8.5 ओवर), 77-2 (बेन डकेट, 9.3 ओवर), 77-3 (हैरी ब्रूक, 9.6 ओवर), 111-4 (जो रूट, 18.3 ओवर), 170-5 (जोस बटलर, 32.6 ओवर), 183-6 (लियाम लिविंगस्टोन , 35.4), 206-7 (ब्रायडन कार्स, 39.5 ओवर), 220-8 (जैकब बेथेल, 42.4 ओवर), 241-9 (आदिल राशिद , 46.4 ओवर), 248-10 (साकिब महमूद, 47.4 ओवर).
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
भारतीय टीम ने अपनी जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रही. इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है.
भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में H2H
कुल वनडे सीरीज: 20
भारत जीता: 11
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद