चेन्नई: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं जिससे भारत की चिंता बढ़ गई है। अभिषेक मैच से पहले शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान कैच प्रैक्टिस कर रहे थे और इस दौरान उनका टखना मुढ़ गया। तुरंत ही टीम के फिजियो ने मैदान पर आकर अभिषेक को देखा।
अभिषेक पवेलियन लौटते वक्त हल्का सा लंगड़ा रहे थे और उन्होंने फिर नेट्स पर बल्लेबाजी भी नहीं की। ड्रेसिंग रूम में 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आधे घंटे से ज्यादा समय तक फिजियो के साथ वक्त बिताया। अभिषेक ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में तूफानी पारी खेली थी जिससे भारत ने वो मुकाबला सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
अगर अभिषेक शनिवार को होने वाले मैच से बाहर रहे तो भारत के पास वॉशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में शामिल करने का मौका रहेगा। इस स्थिति में संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अभिषेक की चोट कितनी गंभीर है, लेकिन अगर वह मैच से पहले तक फिट नहीं हो पाए तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा।
अभिषेक ने पहले टी20 मुकाबले में 34 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 79 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कम स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन और अभिषेक ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े थे। हालांकि, जोफ्रा आर्चर ने पहले सैमसन (26) और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव को खाता खोले बिना आउट किया जिससे भारत की पारी लड़खड़ा गई थी। अभिषेक ने इसके बाद हाथ खोले और महज 20 गेंदों पर पचासा जड़ दिया था। अभिषेक ने इंग्लैंड के हर गेंदबाज को निशाना बनाया। अभिषेक इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे।