नई दिल्ली: भारतीय टीम ने कोलकाता में पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली, लेकिन इससे पहले पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और विरोधी टीम को 132 रन पर आउट कर दिया था। गेंदबाजी में भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने शानदार काम किया।
अर्शदीप ने नई गेंद से इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट और बेन डकेट को पावरप्ले में आउट करके इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया तो वहीं वरुण ने बीच के ओवर्स में बल्लेबाजों को रोकने के काम किया और तीन अहम विकेट भी लिए और इसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं वरुण ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 सफलता हासिल की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता में खेले गए इस मैच के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी की जिसमें अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती दोनों मैच में एक-दूसरे के स्पैल के बारे में बात कर रहे हैं और एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में यह भी बताया गया कि इस मैच के बाद अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।
वीडियो में एक पल ऐसा भी था जब अर्शदीप ने अंत में लेग स्पिनर चहल से उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कान पकड़कर माफी मांगी। अर्शदीप के इस एक्ट से साबित हुआ कि वो कितने विनम्र हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 61 मैच खेले हैं और 17.90 की औसत और 8.24 की इकॉनमी से 97 विकेट लिए हैं। वह टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बनने से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। वहीं युजवेंद्र चहल ने टी20 में भारत के लिए खेलते हुए अब तक 96 विकेट लिए हैं।