20 C
New Delhi
Thursday, February 6, 2025

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को दिया 249 रनों का लक्ष्य, जडेजा और राणा ने झटके 3-3 विकेट

नागपुर: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (6 फरवरी) नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 249 रनों का टारगेट दिया है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए

हर्षित-जडेजा की घातक गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत तूफानी रही. इंग्लिश टीम के 50 रन 6 ओवरों में ही पूरे हो गए थे. इस दौरान फिल सॉल्ट ने छठे ओवर में हर्षित राणा की गेंदों पर कुल 26 रन (6, 4, 6, 4, 0, 6) बटोरे. वहीं दूसरे ओपनर बेन डकेट ने भी शमी के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. भारत को पहली सफलता 75 रनों के स्कोर पर फिल सॉल्ट के रूप में मिली, जो श्रेयस अय्यर के थ्रो पर रनआउट हुए.

फिल सॉल्ट ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 43 रन बनाए. फिर हर्षित राणा ने दूसरे ओपनर बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया. डकेट का कैच यशस्वी जायसवाल ने लपका. डकेट ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. हर्षित ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रूक को भी विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. देखा जाए तो इंग्लैंड ने 8 गेंदों में 3 विकेट खो दिए. यहां से जो रूट और जोस बटलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 34 रनों की पार्टनरशिप की.

इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने रूट (19 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. रूट के आउट होने के बाद बटलर और जैकब बेथेल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की. अक्षर पटेल ने बटलर को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. बटलर ने चार चौके की मदद से 67 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. फिर हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टोन (5 रन) और मोहम्मद शमी ने ब्रायडन कार्स (10 रन) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 206 रन कर दिया.

ब्रायडन कार्स के आउट होने के कुछ देर बाद जैकेब बेथेल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी. हालांकि बेथेल भी बटलर की तरह अर्धशतकीय पारी को लंबी नहीं कर सके. बेथेल को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. बेथेल ने 64 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. बेथेल के बाद इंग्लैंड ने आदिल राशिद (8) और साकिब महमूद (2) के विकेट भी सस्ते में गंवा दिए. इस तरह इंग्लैंड की टीम 47.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से डेब्यूटेंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

इंग्लैंड की पारी का स्कोरकार्ड
बल्लेबाज विकेट रन
फिल सॉल्ट रनआउट 43
बेन डकेट कैच यशस्वी, बोल्ड हर्षित राणा 32
हैरी ब्रूक कैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा 0
जो रूट LBW रवींद्र जडेजा 19
जोस बटलर कैच हार्दिक, बोल्ड अक्षर पटेल 52
जैकब बेथेल LBW रवींद्र जडेजा 51
लियाम लिविंगस्टोन कैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा 5
ब्रायडन कार्स बोल्ड मोहम्मद शमी 10
आदिल राशिद बोल्ड रवींद्र जडेजा 8
जोफ्रा आर्चर नाबाद 21*
साकिब महमूद स्टम्प राहुल, बोल्ड कुलदीप यादव 2

विकेट पतन: 75-1 (फिल सॉल्ट, 8.5 ओवर), 77-2 (बेन डकेट, 9.3 ओवर), 77-3 (हैरी ब्रूक, 9.6 ओवर), 111-4 (जो रूट, 18.3 ओवर), 170-5 (जोस बटलर, 32.6 ओवर), 183-6 (लियाम लिविंगस्टोन , 35.4), 206-7 (ब्रायडन कार्स, 39.5 ओवर), 220-8 (जैकब बेथेल, 42.4 ओवर), 241-9 (आदिल राशिद , 46.4 ओवर), 248-10 (साकिब महमूद, 47.4 ओवर).

यशस्वी-हर्षित का वनडे डेब्यू, विराट बाहर

ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज को हर्षित राणा नागपुर मुकाबले के दौरान अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. रोहित शर्मा ने यशस्वी को, जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी. पूर्व कप्तान विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के चलते इस मुकाबले का पार्ट नहीं बने. विराट कोहली ने अपने दाएं घुटने पर पट्टी बांध रखी थी. कोहली टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

भारतीय टीम ने अपनी जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रही. इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है.

भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन

कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में H2H

कुल वनडे सीरीज: 20
भारत जीता: 11
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles