13.1 C
New Delhi
Monday, January 13, 2025

IND vs ENG: बतौर ओपनर गिल के आंकड़े हैं शानदार, उन्हें रिप्लेस करना भारत के लिए होगा घाटे का सौदा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज और इसके ठीक बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस वनडे सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल का टीम में चयन किया जा सकता है। अब सवाल ये है कि अगर यशस्वी जायसवाल वनडे टीम में आते हैं तो क्या वो रोहित के साथ ओपन करेंगे या फिर शुभमन गिल ही हिटमैन के साथ ओपनिंग करना जारी रखेंगे।

यशस्वी के आने के बाद अगर रोहित उनके साथ ओपन करते हैं तो इस स्थिति में शुभमन गिल को बाहर बिठाना पड़ेगा। टेस्ट प्रारूप में जब यशस्वी ने रोहित के साथ ओपन करना शुरु किया था तब गिल को तीसरे नंबर पर फिट कर दिया गया था क्योंकि पुजारा का प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा था और वो टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन वनडे में ऐसी स्थिति नहीं है। अगर रोहित के साथ यशस्वी पारी की शुरुआत करते हैं तो गिल अन्य किसी जगह फिट नहीं हो पाएंगे क्योंकि सारी जगह फुल है। ऐसी स्थिति में गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा।

अब अगर गिल बाहर बैठते हैं तो क्या से सही फैसला होगा, तो इसका जवाब है कि ये बिल्कुल भी सही फैसला नहीं होगा। वनडे प्रारूप में रोहित और गिल को भी भारत के लिए ओपन करना चाहिए। फिलहाल यशस्वी को इंतजार करना होगा क्योंकि रोहित के बाद वो वनडे में गिल के साथ ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं और शायद वनडे टीम में उन्हें आगे की तैयारी साथ ही बैकअप ओपनर के रूप में लाया जा रहा है।

शुभमन गिल ने भारत के लिए बतौर ओपनर कमाल की बल्लेबाजी की है और उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं। गिल ने भारत के लिए नंबर 2 पर बल्लेबाजी करते हुए अब तक खेले 43 मैचों की 43 पारियों में 59.69 की बेहतरीन औसत के साथ 2149 रन बनाए हैं। गिल ने इस दौरान 5 शतक भी लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर ओपनिंग करते हुए 205 रन का रहा है। हालांकि गिल ने तीसरे नंबर पर भी वनडे में बल्लेबाजी की है और 4 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने एक शतक और 44.75 की औसत के साथ 179 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर उनका बेस्ट स्कोर 130 रन रहा है।

शुभमन गिल के आंकड़े वनडे में बतौर ओपनर बेहतरीन रहा है साथ ही उनसे पास खासा अनुभव है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वो रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए ओपन कर चुके हैं और उनका प्रदर्शन ठीक रहा था। वहीं यशस्वी के पास वनडे में खेलने का अनुभव नहीं है साथ ही बड़ी टीम और बड़े मैचों में उन्हें एकदम से आजमाना शायद सही फैसला नहीं होगा। गिल बेशक टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं कर पाए थे, लेकिन वो रन बनाने और वापसी करने के लिए बेताब होंगे और बतौर ओपनर फिलहाल रोहित के साथ वो शानदार विकल्प हैं और इससे छेड़छाड़ करना टीम इंडिया के हित में तो नहीं होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles