22.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने बनाया महारिकॉर्ड, 176.67 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए 53 रन

नई दिल्ली: हार्दिक पाड्या को भारत का बेस्ट ऑलराउंडर क्यों कहा जाता है ये बात उन्होंने पुणे में चौथे टी20 मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ साबित कर दी। भारतीय टीम ने जिस तरह से अपने पहले 3 विकेट इस मैच में सिर्फ 12 रन पर गंवा दिए थे और इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से टीम इंडिया पर हावी थी। ऐसा लग रहा था कि इस दवाब के बाद भारतीय बल्लेबाज बिखर जाएंगे और टीम बड़ा स्कोर बनाने में शायद ही कामयाब हो पाएगी।

हालांकि भारत के 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए, लेकिन टीम के 5वें, छठे और सातवें क्रम के बल्लेबाजों ने सबकुछ संभाल लिया। 5वें नंबर पर आए रिंकू सिंह ने 30 रन की अहम पारी खेली और उसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या दोनों ने अर्धशतक लगाते हुए 53-53 रन की शानदार पारी खेली। इन तीनों की अहम पारी के दम पर भी भारत का स्कोर 181 रन तक पहुंचा था।

पंड्या ने बनाया महारिकॉर्ड

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में बेहद तेज गति से रन बनाया और 176.67 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने इस मैच में 30 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 4 चौके भी लगाए। हार्दिक पंड्या ने अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ज अपने नाम कर लिया जो पहले विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। अब हार्दिक पांड्या किंग कोहली से आगे निकल गए हैं और भारत की तरफ से टी20आई प्रारूप में 16 से 20 ओवर्स के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं।

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अब तक टी20आई प्रारूप में 16 से 20 ओवर्स के बीच कुल 1068 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.23 का रहा है। वहीं विराट कोहली ने इन ओवर्स के दौरान भारत के लिए टी20 प्रारूप में 192.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 1932 रन बनाए थे तो वहीं तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने 152.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 1014 रन बनाए थे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I रन (16-20 ओवर के बीच)
  • 1068 रन – हार्दिक पंड्या (174.23 SR)
  • 1032 रन – विराट कोहली (192.54 SR)
  • 1014 रन – एमएस धोनी (152.02 SR)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles