नई दिल्ली: भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। भारत ने ये सीरीज अब 3-1 से जीत ली है, हालांकि एक मैच अभी खेला जाना शेष है। इस मैच में हर्षित राणा को शिवम दुबे के कनकशन सब्सटीट्यूट के रूप में मैच के बीच में शामिल किया गया था और उस पर कुछ विवाद भी खड़ा हुआ, लेकिन हर्षित ने अपने डेब्यू को यादगार बना दिया और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।
पुणे में खेले गए मैच में हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट्यूट के रूप में तब लाया गया था जब शिवम दूबे जेमी ओवरटन की बाउंसर से सिर में चोट लगने के बाद दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतर सके थे। हर्षित राणा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने साथ ही साथ वो कनकशन सब्सटीट्यूट के रूप में T20I में डेब्यू करने वाले दुनिया के पहले बॉलर भी बन गए। हर्षित राणा ने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर शानदार गेंबदाजी की और उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन के विकेट चटकाए।
राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर हासिल किए 3 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टी20 मैच में राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। यही नहीं वो भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल के बाद कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान में उतरने के बाद 3 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में हर्षित राणा ने कहा कि यह उनके लिए ड्रीम डेब्यू था। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरी पारी के दूसरे ओवर में उन्हें बताया गया कि वह कनकशन सब्सटीट्यूट होंगे। मैं लंबे समय से एक मौके का इंतजार कर रहा था और मैं यह साबित करना चाहता था कि मैं यहां का हकदार हूँ। मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां भी मैंने उसी तरह का प्रदर्शन किया।
दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड के खिलाफ पुणे मैच में टीम इंडिया ने जो जज्बा दिखाया उससे साबित हो गया कि इस टीम में कितना दम है। भारत के 3 विकेट सिर्फ 12 रन पर गिर जाने के बाद शिवम दुबे ने मैच के अंत तक एक छोर से जिस तरह से टीम को संभाला वो कमाल का रहा। हालांकि इस बीच रिंक सिंह ने 30 रन जबकि हार्दिक पांड्या ने भी बेहतरीन 53 रन की पारी खेली जो बेमिसाल थी, लेकिन दुबे ने जो 34 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली वो बिल्कुल ही अलग रही। उनके इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत को इस मैच में 15 रन से जीत मिली। भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन बनाए थे इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई।