37 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

IND vs ENG: तीसरे वनडे से पहले आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को टीम इंडिया ने जीता और 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी कमाल का रहा है। सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया जीतकर इंग्लैंड की टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम पहली जीत की तलाश में होगी। ऐसे में फैंस एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे। इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व सचिन और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस मुकाबले को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का आयोजन 12 फरवरी को किया जाएगा। इसे लेकर जय शाह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जहां उन्होंने ऐलान किया कि इस अवसर पर अंग दान करें, जीवन बचाएं नाम से एक जागरूकता पहल शुरू की जाएगी। उन्होंने लिखा कि 12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर, हमें एक जागरूकता पहल शुरू करने पर गर्व है – “अंग दान करें, जीवन बचाएं।” खेल में प्रेरणा देने, एकजुट होने और मैदान से परे स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है। इस पहल के माध्यम से, हम सभी से सबसे बड़ा उपहार – जीवन का उपहार – देने की दिशा में एक कदम उठाने का आग्रह करते हैं। एक प्रतिज्ञा, एक निर्णय, कई जिंदगियां बचा सकता है। आइए एक साथ आएं और बदलाव लाएं!

तीसरे वनडे में हो सकते हैं कुछ बदलाव

सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला होने वाला है। ऐसे में रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे। जिसके कारण अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं। यह तीनों प्लेयर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles