33.4 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

Ind vs Eng: कोहली की सेना आखिरी टी-20 में जीती तो ये ‘विराट रिकॉर्ड’ बना देगी

अहमदाबाद: भारत के लगातार टी-20 सीरीज जीत का सिलसिला साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश (2019), वेस्टइंडीज (2019), श्रीलंका (2020), न्यूजीलैंड (2020), ऑस्ट्रेलिया (2020) के खिलाफ जीत हासिल की है. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला शनिवार शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में फिलहाल दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. आखिरी टी20 मुकाबले में जो जीतेगा सीरीज पर उसका ही कब्जा होगा.

टीम इंडिया को मिले तुरुप के इक्के
विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम को अब ईशान किशान और सूर्यकुमार यादव के रूप में तुरुप के इक्के मिले हैं. इन दोनों ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को नए विकल्प उपलब्ध कराए हैं. किशन और सूर्यकुमार ने जहां अपनी पहली सीरीज में बड़ा प्रभाव छोड़ा. वहीं, हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया टीम में शामिल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है. शनिवार को हालांकि उन्हें अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया के पास ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

बता दें कि भारत अगर इंग्लैंड (England) के खिलाफ इस टी-20 सीरीज को जीत लेता है, तो वह लगातार छठी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा कर लेगा. बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से लेकर अभी तक टीम इंडिया (Team India) लगातार 5 सीरीज जीत चुकी है.

बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ विजय रथ

टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का विजय रथ

  1. बांग्लादेश का भारत दौरा – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2019 – भारत 2-1 से जीता
  2. वेस्टइंडीज का भारत दौरा – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2019 – भारत 2-1 से जीता
  3. श्रीलंका का भारत दौरा – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2020 – भारत 2-0 से जीता
  4. भारत का न्यूजीलैंड दौरा – 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2020 – भारत 5-0 से जीता
  5. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2020 – भारत 2-1 से जीता

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles