नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी 477 पर सिमट गई जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 103 के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने तक जो रूट 34 बनाकर क्रीज पर थे। भारत ने इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाकर 259 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी। इस तरह से भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 156 रन आगे है।
अश्विन ने दिए शुरुआती झटके
अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट को आउट करके टीम का पहली सफलता दिलाई। डकेट दो रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।इसके बाद छठे ओवर में अश्विन ने जैक क्रॉली को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जैक क्रॉली सरफराज खान को कैच दे बैठे। तीसरा विकेट भी अश्विन के ही नाम रहा। इस बार उन्होंने ओली पोप को अपना शिकार बनाया जो कि यशस्वी जायसवाल को कैच दे बैठे।
कुलदीप यादव ने बेयरस्टो को दिखाया पवेलियन का रास्ता
पिछली पारी में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू करके टीम को चौथी सफलता दिलाई। लंच होने से पहले अश्विन ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। कप्तान स्टोक्स ने केवल दो ही रन बनाए थे। अश्विन ने अभी तक 55 रन देकर चार विकेट लिए हैं जबकि एक विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किया है।
477 पर सिमटी भारत की पारी
इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे और इस तरह से भारत ने 259 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी। तीसरे दिन एंडरसन ने कुलदीप यादव (30) के रूप में अपना 700वां विकेट लिया। कुलदीप ने उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने बुमराह को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया। बशीर ने 173 रन देकर 5 विकेट लिए।