20.1 C
New Delhi
Tuesday, February 4, 2025

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जसप्रीत बुमराह, चैंपियंस ट्रॉफी में आएगा नजर

नई दिल्ली: टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया था। स्क्वाड करीब करीब एक ही जैसे हैं, लेकिन फर्क बस इतना है कि जसप्रीत बुमराह पहले दो वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी सस्पेंस था। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें उस टीम में तो जगह दी है। लेकिन उनकी चो​ट कितनी ठीक हुई है और वे कितने फिट हैं, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के ऐलान के वक्त ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि जसप्रीत बुमराह पहला और दूसरा वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। अगर ​उनकी फिटनेस 100 फीसदी होती है तो वे तीसरे वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह को लेकर वैसे भी बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को फूंक फूंककर कदम रखना पड़ता है। वे टीम के एक मैच विनर प्लेयर हैं। माना जाता है कि उन्हें अब महत्वपूर्ण सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में ही टीम में रखा जाएगा, बाकी वे आराम करेंगे। जसप्रीत बुमराह के ना होने से टीम इंडिया का पेस अटैक अचानक से कमजोर नजर आने लगता है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करेंगे और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह के अब तक के वनडे करियर की बात की जाए तो वे 89 मैच खेलकर 149 विकेट ले चुके हैं। यानी उन्हें डेढ़ सौ का आंकड़ा छूने के लिए यहां से केवल एक ही विकेट और चाहिए। अगर इंग्लैंड के खिलाफ वे खेले तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही वे इस खास मुकाम को छू लेंगे। बुमराह ने अब तक 2 बार वनडे की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया कैसा खेल दिखाएगी, ये काफी हद तक बुमराह की फिटनेस और फार्म पर भी निर्भर करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles