27.1 C
New Delhi
Friday, May 23, 2025

IND vs ENG: शमी को प्लेइंग XI से बाहर रखना रणनीतिक फैसला, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

नई दिल्ली: भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत मिली, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। माना जा रहा था कि शमी को कोलकाता में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले मैच के लिए जब भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया तब शमी का नाम अंतिम ग्यारह से गायब था और भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी। शमी के टीम में नहीं होने से फिर से कयास लगने लगे कि क्या वो फिट नहीं हैं जिसकी वजह से उन्हें मौका नहीं दिया गया, लेकिन पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि इस मैच में तीन स्पिनर्स को क्यों मौका दिया गया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच में जीत हासिल करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम अपनी ताकत पर कायम रहना चाहते थे और हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया था। हार्दिक पंड्या ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली। इसलिए मेरे पास अतिरिक्त स्पिनर को खेलने के लिए थोड़ी छूटा थी और टीम के तीनों स्पिनर अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई शानदार काम कर रहे हैं।

पहले मैच के लिए सिर्फ एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुनने के फैसले के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना की गई थी, लेकिन तीन स्पिनरों को चुनने का फैसला सही साबित हुआ क्योंकि तीनों ने 57 रन देकर पांच विकेट चटकाए और इंग्लैंड को सिर्फ 132 रन पर समेट दिया। वरुण ने तीन विकेट लेकर गेंदबाजों में सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार ने कहा कि गंभीर चीजों को बहुत सरल रखते हैं, उनका दिमाग साफ रहता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी तैयारियां सही हैं। यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। शमी के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना सिर्फ रणनीतिक फैसला था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles