नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की टी20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। दोनों देशों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता में होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए आराम दिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने उनसे कहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना जाएगा जिसका आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई थी और इस बार भी उनसे कुछ ऐसे ही रोल की उम्मीद की जा रही है, लेकिन ऋषभ पंत के रहते क्या वो विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे ये भी एक बड़ा सवाल होगा। पंत को अगल वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाती है तो फिर राहुल बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
केएल राहुल पिछले काफी वक्त से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में वो विकेटकीपर के रूप में टीम के पहले विकल्प हो सकते हैं जो मध्यक्रम में लगातार रन बनाते आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए ओपनर की जिम्मेदारी निभाई थी। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने फैसला किया है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में कर्नाटक के लिए खेलेंगे। कर्नाटक की टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई है और केएल राहुल इसमें खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल ने भारत के लिए 72 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक की मदद से 2265 रन बनाए हैं। राहुल का स्ट्राइक रेट इस प्रारूप में 139.12 का रहा है जबकि उनका बेस्ट स्कोर इस फॉर्मेट में नाबाद 110 रन रहा है और वो इसमें 22 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। केएल राहुल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक खेले 77 मैचों में 49.15 की औसत के साथ 2851 रन बनाए हैं जबकि इसमें उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 112 रन रहा है।