भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार, 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार, 17 फरवरी को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मजबूत बढ़त बना ली। भारत ने दूसरी पारी में 51 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं। बढ़त 322 रन की हो गई है। शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 104 रन बनाकर पीठ में दिक्कत के कारण रिटायर हर्ट हुए। यशस्वी जायसवाल का रिटायर हर्ट होना भारत के लिए दिक्कत की बात है। रविचंद्रन अश्विन पहले ही पारिवारिक कारणों से राजकोट से चेन्नई लौट गए हैं।। रोहित शर्मा 19 और रजत पाटीदार बगैर खाता खोले आउट हुए। जो रूट और टॉम हार्टले ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हो गई। भारत को 126 रन की बढ़त मिली थी। मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 153 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए। ओली पोप ने 39 रन बनाए। जो रूट ने 18, जैक क्रॉली ने 15 और बेन फोक्स ने 13 रन बनाए। चॉम हार्टले 9, मार्क वुड 4 और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो डक पर पवेलियन लौटे।भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रविंद्र जडेजा ने 112 रन की पारी खेली। इसके अलावा सरफराज खान ने 62 और ध्रुव जुरेल ने 46 रन बनाए। दोनों का डेब्यू मैच है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।