नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे 12 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किये। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे वनडे में भी उनके निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे।
वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर
रोहित शर्मा अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 13 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे। मतलब रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। विराट कोहली ने अपने 230वें वनडे की 222वीं पारी में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था। रोहित शर्मा ने अब तक 267 वनडे इंटरनेशनल की 259 पारियों में 10,987 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ मैच से वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
रोहित शर्मा बतौर ओपनर 9,000 रन से 43 रन दूर
रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बतौर ओपनर 9,000 रन से सिर्फ 43 रन दूर हैं। रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज अब तक 178 पारियों में 55.63 के औसत और 96.29 के स्ट्राइक रेट से 8957 रन बनाये हैं। इसमें उनके 30 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। वह बतौर ओपनर अब तक 310 छक्के और 877 चौके लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा विजयी मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 7वें नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने 324 पारियों में 14070 रन बनाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर रिकी पोंटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 439 पारियों में 20140 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली ने 354 पारियों में 17779 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर (345 पारियां, 17113 रन) , साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान जैक्स कैलिस (333 पारियां, 14827 रन), श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (317 पारियां, 14605 रन) और महेला जयवर्द्धने (345 पारियां, 14131 रन) क्रमशः तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा दूसरे वनडे के दौरान शुभमन गिल के साथ वनडे में सबसे ज्यादा रनरेट (न्यूनतम 1000 रन) स्कोर करने वाले भारतीय जोड़ी भी बन गए।
वनडे में सबसे ज्यादा रनरेट वाली भारतीय जोड़ियां
6.99: रोहित शर्मा/शुभमन गिल
6.40: वीरेंद्र सहवाग/गौतम गंभीर
6.33: विराट कोहली/सुरेश रैना
6.13: वीरेंद्र सहवाग/सचिन तेंदुलकर