नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर रह सकते हैं। इंग्लैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। रोहित और विराट ने पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है। बुमराह के अलावा रोहित और विराट भी एकदिवसीय सीरीज नहीं खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत की यह आखिरी 50 ओवर की सीरीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण ये रोहित, विराट और बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जाएगा। चयन समिति टीम पर अंतिम फैसला करेगी। रोहित, विराट और जसप्रीत वर्तमान में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। रोहित और विराट रन बनाने में विफल रहे हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज वर्तमान में चार टेस्ट मैचों में 30 विकेट लेकर बेहतरीन फॉर्म में हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। यह मेगा टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होगा, जिसमें भारत के सभी मैच और सेमीफाइनल दुबई में होंगे। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो फाइनल भी दुबई में होगा। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करना है। 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा।