17.1 C
New Delhi
Thursday, January 23, 2025

IND vs ENG: संजू ने गस एटकिंसन के एक ओवर में बनाए 22 रन, तोड़ा रोहित और धवन का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में भारतीय ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन ने तगड़ी शुरुआत की थी, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि संजू जितनी देर पर मैदान पर रहे विरोधी गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए।

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने की थी और इंग्लैंड के तरफ से पहला ओवर जोफ्रा आर्चर ने फेंका था। जोफ्रा ने अपने पहले ओवर में अभिषेक और संजू पर लगाम लगाए रखा और इस ओवर में सिर्फ एक ही रन टीम इंडिया बना पाई, लेकिन पारी के दूसरे ओवर में संजू ने धमाका कर दिया और गस एटकिंसन को बुरी तरह से धो दिया। यही नहीं उन्होंने दूसरे ओवर में इतने रन बनाए की उसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन का रिकॉर्ड भी टूट गया।

संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच की दूसरी पारी में गस एटकिंगस को बुरी तरह से धो डाला। पहले ओवर में जहां सिर्फ एक रन बने थे तो वहीं दूसरे ओवर में संजू ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर 22 रन ठोक दिए। गस एटकिंगस के ओवर में संजू सैमसन ने पहली और दूसरी गेंद पर 2 बेहतरीन चौके लगाए जबकि तीसरी गेंद पर वो एक भी रन बनाने में नाकाम रहे। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने कवर्स के ऊपर से छक्का लगा दिया तो फिर उन्होंने पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो चौके लगा दिए।

गस एटकिंसन के ओवर में 22 रन बनाने के बाद संजू सैमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वो अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक मैच में दूसरे ओवर में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम पर दर्ज था। रोहित शर्मा ने साल 2018 में बांगलादेश के खिलाफ दूसरे ओवर में 16 रन बनाए थे जबकि साल 2019 में शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ओवर में 16 रन ही बनाए थे। अब संजू ने 22 रन बनाकर दोनों को पीछे छोड़ दिया।

टी20I मैच में दूसरे ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

22 रन – संजू सैमसन बनाम इंग्लैंड (2024)
16 रन – रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश (2018)
16 रन – शिखर धवन बनाम न्यूजीलैंड (2019)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles