नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए साल 2024 बेहद खास रहा। वह टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा तो नहीं थे लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया और कई चैंपियनशिप भी जीती। श्रेयस अय्यर ने अपनी सफलता का श्रेय आत्म विश्वास को दिया। श्रेयस अय्यर को बीते साल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने केकेआर को आईपीएल खिताब जिताया। मुंबई को रणजी ट्रॉफी, इरानी ट्रॉपी और सैयाद मुश्ताक ट्रॉफी जिताने में भी अहम रोल निभाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा, “मेरे लिए, चैंपियन मैं हूं। यह हमेशा दिमाग में रहता है कि आपके अलावा आपका समर्थन करने वाला कोई नहीं है। आप खुद को एक स्तर से दूसरे स्तर तक बदलते और ऊपर उठाते रहते हैं। ऐसी चीजों पर रोने का फायदा नहीं जिसका कुछ कर नहीं सकते। मैं हमेशा कहता रहता हूं कि मुझे वर्तमान में रहना पसंद है और मैं बहुत आभारी हूं कि मैंने 2024 में कई चैंपियनशिप जीतीं।”
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘जितना अधिक मैं समय-समय पर चीजों को दोहराता रहता हूं, अनिवार्य रूप से मुझे उसका परिणाम मिलता है। कुल मिलाकर यह यात्रा आपको बहुत कुछ सिखाती है। आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं और बहुत कुछ अनुभव करते हैं। अगर आप किसी चीज के पीछे भागते हैं तो वह आपको जरूर मिलती है। लेकिन इसकी ओर एक यात्रा है। ऐसा नहीं है कि आपको यह रातोरात मिल जाए। आपने बहुत सारी असफलताएं देखी हैं। लोग आपके कौशल, तकनीक और कई अन्य चीजों के बारे में बात करते रहते हैं। तो आप बस अनसुना कर दें और आत्म-विश्वास सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है।”