22.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 13 छक्के लगाकर करेंगे यह कमाल

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी यानी बुधवार से कोलकाता में होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है और इसके लिए उन्हें 13 छक्कों की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर दर्ज है, लेकिन सूर्यकुमार यादव को पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है।

भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 137 छक्के लगाए हैं और वो निकोलस पूरन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 13 छक्के दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अगर सूर्या 13 छक्के लगा देते हैं तो वो क्रिकेट के इस प्रारूप में बतौर नॉन-ओपनर बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर नॉन-ओपनर अब तक 149 छक्के लगाए हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

149 – निकोलस पूरन
137 – सूर्यकुमार यादव
129 – डेविड मिलर
123 – ग्लेन मैक्सवेल
120 – इयोन मोर्गन

टी20 प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। कोहली ने इस टीम के खिलाफ 648 रन बनाए थे। इस लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 467 रन बनाए थे जबकि सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में 321 रन के साथ तीसरे नंबर पर है। हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में 302 रन के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं इस सीरीज के दौरान सूर्या के पास रोहित शर्मा से आगे निकलने का शानदार मौका है। सूर्या 147 रन बनाते ही रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे।

टी20 प्रारूप में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 648 रन
रोहित शर्मा- 467 रन
सूर्यकुमार यादव- 321 रन
हार्दिक पांड्या- 302 रन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles