नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम को साल 2025 में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर जीत का स्वाद चखने को मिला। भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से पीट दिया। इस मैच में बतौर कप्तान सूर्यकुमार सफल रहे, लेकिन बतौर बल्लेबाज वो फेल रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में डक पर आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने शिखर धवन के इस रिकॉर्ड की जहां बराबरी की तो वहीं वो टी20 प्रारूप में इंग्लिश टीम के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले वो दूसरे भारतीय कप्तान भी बन गए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर आए जब भारत का पहला विकेट 41 रन के स्कोर पर गिर गया था और ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन 20 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्या तीसरे नंबर पर टीम को मजबूती देने के इरादे से आए थे, लेकिन उन्हें जोफ्रा आर्चर ने रन बनाने में कामयाब नहीं होने दिया और फिल साल्ट के हाथों कैच आउट करवा दिया।
सूर्या ने 3 गेंदों का सामना किया था। सूर्यकुमार यादव इस मैच में शून्य पर आउट हुए और बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो इंग्लैंंड के खिलाफ डक पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले टी20 प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली थे और वो साल 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय कप्तान डक पर आउट हुए थे।
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने के बाद पहली बार डक पर आउट हुए और वो शिखर धवन की बराबरी पर पहुंच गए। सूर्यकुमार यादव चौथे भारतीय कप्तान बने जो टी20 प्रारूप में डक पर आउट हुए। धवन बतौर कप्तान टी20 में सिर्फ एक बार डक पर आउट हुए थे और अब सूर्या ने उनकी बराबरी कर ली। वहीं टी20 प्रारूप में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा थे जो 6 बार इस तरह से आउट हुए थे वहीं विराट कोहली 3 बार बतौर कप्तान डक पर आउट हुए थे।
T20I में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान
6 – रोहित शर्मा
3 – विराट कोहली
1 – सूर्यकुमार यादव
1- शिखर धवन
किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक जीत (18 T20I मैचों के बाद)
15 – सूर्यकुमार यादव
14 – रोहित शर्मा
11 – विराट कोहली
9 – एमएस धोनी