40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND vs ENG : दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड भारत से सिर्फ 21 रन पीछे

साउथैम्प्टन। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 6 रन बना लिए हैं। कुक 2 रन और जेनिंग्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले इंग्लैंड के पहली पारी में 246 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 273 रन सिमटी। पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 27 रन की बढ़त ली थी। भारत के लिए पुजारा ने सबसे अहम पारी खेली। पुजारा 132 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मोईन अली ने 63 रन देकर पांच विकेट लिए। मैच में एक वक्त भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। इंग्लैंड के पहली पारी में 246 रन के जवाब में भारत के 230 रन के भीतर 9 विकेट गिर गए थे, लेकिन एक छोर पर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका और भारतीय पारी को संभालने के साथ ही इंग्लैंड पर 27 रनों की अहम बढ़त दिलाई।
इससे पहले कल के 19 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत को पहला झटका केएल राहुल के रुप में लगा।राहुल 19 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन को भी ब्रॉड ने चलता कर दिया। उस वक्त भारत का स्कोर 50 रन था। इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली आउट हो गए। विराट के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। एक-एक कर रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अश्विन आउट हो गए। ईशांत शर्मा कुछ देर क्रीज पर टिके और 14 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे किए थे। ऐसा करने वाले वो भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने थे। इस फेहरिस्त में सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। मेजबान टीम की तरफ से सैम कुरन ने 78 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट लिए। अश्विन और शमी के खाते में भी दो-दो विकेट आए। इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोहली की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार दो टेस्ट में प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस मैच में आर अश्विन को भी मौका दिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles