19.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की अंतिम 11 में इन्हें मिल सकता है मौका

नई दिल्ली: 5 मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, लेकिन वनडे प्रारूप में काफी कुछ बदल जाता है और इंग्लैंड भी वापसी की पूरी कोशिश करेगा।

जोस बटलर की टीम के खिलाफ भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला वनडे मैच नागपुर में खेलेगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड को पहले मैच में हराने के लिए भारत को अपनी बेस्ट अंतिम ग्यारह के साथ उतरना होगा।

रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं ओपन

भारत के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं। हालांकि भारत की टीम में यशस्वी जायसवाल भी हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि गिल और रोहित की जोड़ी वनडे में बतौर ओपनर काफी सफल रही है। वहीं गिल का बतौर ओपनर वनडे में काफी अच्छा रिकॉर्ड भी रहा है और अनुभव के मामले में वो यशस्वी से काफी आगे हैं।

ऋषभ पंत और केएल राहुल में होगी कड़ी टक्कर

टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में कौन भारत की पहली पसंद हो सकता है इस पर सबकी निगाहें रहने वाली है। टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों ही हैं और दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। वर्ल्ड कप के दौरान जब पंत उपलब्ध नहीं थे तब केएल राहुल का इस्तेमाल बतौर विकेटकीपर किया गया था, लेकिन पंत के आने के बाद उनके पास थोड़ा सा एज है क्योंकि बतौर विकेट कीपर वो राहुल से बेहतर जरूर हैं। हां, इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में राहुल बनाम पंत में कौन बाजी मारेगा।

पेस अटैक की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं शमी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैच के लिए बुमराह भारतीय टीम में नहीं हैं ऐसे में भारतीय पेस अटैक की जिम्मेदारी शमी संभाल सकते हैं। शमी ने पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। इससे शमी का हौसला जरूर बढ़ेगा और पहले वनडे में उनका साथ अर्शदीप सिंह निभाते नजर आ सकते हैं। वहीं टीम में स्पिन ऑलराउंडर की बात करें तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हो सकते हैं जबकि कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles