नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में चोट के कारण 15 महीने बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को भारत की तेज गेंदबाजी विभाग संभालते देखा जाएगा। भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज बुधवार (25 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू होगी। अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
अर्शदीप सिंह भारत की टी20 गेंदबाजी की रीढ़ बन गए हैं। 25 साल की उम्र में उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की वनडे टीम में भी जगह बनाई है। अर्शदीप ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। आईसीसी की पूर्ण सदस्य टीमों में अर्शदीप सिंह 2024 के बाद से टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 18 पारियों में 10.8 के स्ट्राइक रेट से 36 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर हैं। अर्शदीप सिंह दूसरे नंबर पर हैं। चहल ने 80 मैच की 79 पारी में 96 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने 60 मैच की 60 पारी में 95 विकेट लिए हैं। ऐसे में 2 विकेट लेते ही अर्शदीप टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इसके अलावा उनके पास एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
किसी गेंदबाज के लिए 5 मैचों की सीरीज में 5 विकेट लेना बड़ी बात नहीं है। अर्शदीप सिंह ऐसा करते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह टी20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज होंगे। उनके अलावा हार्दिक पंड्या भी 100 विकेट के करीब हैं। उन्होंने 109 मैच की 97 पारी में 89 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह के भी इतने ही विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।