27.9 C
New Delhi
Thursday, May 1, 2025

IND vs IRE: कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दम पर बाबर आजम और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपन करने के लिए आए। आईसीसी टूर्नामेंट में पहली बार विराट कोहली ने भारत के लिए ओपन किया, लेकिन ओपनिंग उन्हें रास नहीं आई और वो आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।

कोहली ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना कैच थर्ड मैन पर खड़े फील्डर को थमा दिया और पवेलियन चलते बने। कोहली आईपीएल 2024 में जिस तरह की फॉर्म में थे उसके बाद उन्होंने इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में जैसा खेला उससे सभी को निराशा हुई। वहीं इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दम पर बाबर आजम और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने इस मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड कप 2024 में अच्छी शुरुआत की।

आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली और रिटायर हर्ट हो गए। अपनी इस पारी के दम पर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के अब 1015 रन हो गए हैं जबकि क्रिस गेल के 965 रन थे। टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हिटमैन अब तीसरे नंबर पर आ गए जबकि गेल चौथे नंबर पर खिसक गए।

t20 world cup में सर्वाधिक रन (पारी)
1142 रन – विराट कोहली (26)
1016 रन – महेला जयवर्धने (31)
1015 रन – रोहित शर्मा (37)’
965 रन – क्रिस गेल (31)

रोहित ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ खेली 52 रन की पारी के दम पर टी20आई में 4000 रन पूरे कर लिए और वो दुनिया में ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। टी20आई में रोहित से पहले विराट कोहली और बाबर आजम 4000 रन बना चुके हैं। यही नहीं टी20आई में रोहित अब रन बनाने के मामले में बाबर आजम से आगे निकल गए। टी20आई में रोहित के 4026 रन हो गए हैं जबकि बाबर आजम के 4023 रन हैं। पहले नंबर पर 4038 रन के साथ कोहली पहले नंबर पर हैं।

टी20आई में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली- 4038 रन
रोहित शर्मा- 4026 रन
बाबर आजम- 4023 रन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles